यूको बैंक ने ग्राहकों को राहत दी
अगर घर के लिए लोन लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक खास मौका है. दरअसल, सार्वजनिक क्षेत्र के यूको बैंक ने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
होम लोन पर ब्याज दर में कटौती
यूको बैंक ने होम लोन पर ब्याज दर 0.25 प्रतिशत घटा दी है. बैंक ने बयान में कहा कि संशोधित होम लोन पर ब्याज दर 6.90 प्रतिशत से शुरू होगी.
बुधवार से लागू हुई ब्याज दर
यूको बैंक के इस फैसले से होम लोन लेना पहले के मुकाबले सस्ता हो जाएगा. संशोधित दरें बीते बुधवार से प्रभाव में आ गयी हैं.
3,000 करोड़ रुपये के कर्ज देने का लक्ष्य
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक को भरोसा है कि वह त्योहार के दौरान अक्टूबर और नवंबर में सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र के लिये 3,000 करोड़ रुपये के कर्ज देने के लक्ष्य को हासिल करेगा.