scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

PNB का फेस्टिव ऑफर, हर तरह के लोन पर No सर्विस चार्ज, No प्रोसेसिंग फीस

PNB का फेस्टिव ऑफर
  • 1/7

देश के प्रमुख सरकारी बैंकों में से एक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) आगामी त्योहारों को देखते हुए Festival Bonanza Offer का ऐलान कर दिया है. बैंक ने बताया कि 1 सितंबर से ग्राहकों को फेस्टिव ऑफर का लाभ मिलेगा. 

खुदरा उत्पादों पर छूट
  • 2/7

Punjab National Bank ने फेस्टिव ऑफर के तहत खुदरा उत्पादों से सभी सेवा शुल्क (PNB Service Tax) और प्रोसेसिंग शुल्क (PNB Loan Processing Fees) हटा दिए हैं. बैंक को उम्मीद है कि ग्राहक इस छूट का भरपूर लाभ उठाएंगे. 

होम लोन पर खास छूट
  • 3/7

दरअसल, ग्राहकों को हर तरह के लोन पर सर्विस चार्ज और प्रोससिंग फीस का भुगतान नहीं करने का लाभ मिलेगा. इसके अलावा ब्याज दर पर खास छूट का ऑफर दिया जा रहा है. बैंक अब होम लोन 6.80 प्रतिशत और कार लोन 7.15 प्रतिशत सालाना ब्याज दर ऑफर कर रहा है. 

Advertisement
Festival Bonanza Offer
  • 4/7

पंजाब नेशनल बैंक ने बताया कि Festival Bonanza Offer के तहत उसने होम लोन, कार लोन, प्रॉपर्टी लोन, पर्सनल लोन, पेंशन लोन (Pension Loan) और गोल्ड लोन (Gold Loan) जैसे खुदरा उत्पादों पर सभी तरह के सर्विस चार्ज और प्रोसेसिंग फीस नहीं लेने का फैसला लिया है. 

पर्सनल लोन पर ऑफर
  • 5/7

वहीं, इस फेस्टिव सीजन के दौरान आप PNB से महज 8.95 फीसदी सालाना शुरुआती ब्याज दर पर पर्सनल लोन (Personal Loan) ले सकते हैं. बैंक का कहना है कि वह इंडस्ट्रीज में सबसे कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन ऑफर कर रहा है.   

 होम लोन पर टॉप-अप की सुविधा
  • 6/7

पीटीआई के मुताबिक पीएनबी ने आकर्षक ब्याज दर पर होम लोन टॉप-अप की पेशकश की भी घोषणा की है. ग्राहक 31 दिसंबर, 2021 तक इन पेशकश का लाभ उठा सकते हैं. 

सेविंग अकाउंट पर ब्याज दर कम
  • 7/7

इसके अलावा बैंक ने अपने खाताधारकों को एक झटका भी दिया है. बैंक ने सेविंग अकाउंट पर ब्याज दर घटा दी है. अब ग्राहक को सेविंग अकाउंट पर 2.90 फीसदी सालाना ब्‍याज मिलेगा. जबकि पहले यह ब्‍याज दर 3 फीसदी थी.

Advertisement
Advertisement