scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

शेयर बाजार में ये हैं राकेश झुनझुनवाला के भी 'गुरु', जानें किन शेयरों में बढ़ाया निवेश

राकेश झुनझुनवाला को 'बिगबुल' कहा जाता है
  • 1/6

भारतीय शेयर बाजार में राकेश झुनझुनवाला को 'बिगबुल' कहा जाता है और वे ऐसे दिग्गज निवेशक हैं जिनके पोर्टफोलियो पर निवेशकों की गहरी नजर रहती है. सबकी जिज्ञासा इसे लेकर रहती है कि इन दिग्गजों ने हाल में कौन-से शेयर खरीदे हैं या कौन से बेचे हैं. लेकिन बहुत से लोगों को यह जानकर अचरज होगा कि शेयर बाजार में सबसे ज्यादा निवेश करने वाले निवेशक राकेश झुनझुनवाला नहीं हैं. इस मामले में उनका भी कोई गुरु है. (फाइल फोटो)

राधाकिशन दमानी सबसे बड़े निवेशक
  • 2/6

भारतीय शेयर बाजार में सबसे बड़े इंडिविजुअल यानी व्यक्तिगत निवेशक राधाकिशन दमानी हैं. उन्हें राकेश झुनझुनवाला भी अपना 'गुरु' यानी गाइड मानते हैं. करीब 2 लाख करोड़ रुपये के निवेश के साथ राधाकिशन दमानी भारतीय शेयर बाजार में निवेश करने वाले सबसे बड़े इंडिविजुअल निवेशक हैं. (फाइल फोटो)

कई कंपनियों में हिस्सेदारी बढ़ाई
  • 3/6

दमानी के शेयरहोल्ड‍िंग डेटा के विश्लेषण से पता चलता है कि 30 सितंबर को खत्म तिमाही में उन्होंने अपनी कंपनियों Derive ट्रेडिंग और ब्राइट स्टार्ट इनवेस्टमेंट के द्वारा VST इंडस्ट्रीज में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 32.30 फीसदी कर ली है. इसके पहले यानी जून तिमाही में इस कंपनी में उनकी हिस्सेदारी महज 30.20 फीसदी थी. (फाइल फोटो) 

Advertisement
Blue Dart में निवेश घटाया
  • 4/6

इसी तरह उन्होंने मंगलम ऑर्गेनिक्स में अपनी हिस्सेदारी 2.2 से बढ़ाकर 4.3  फीसदी कर ली है. दूसरी तरफ, दमानी ने इस दौरान Blue Dart Express में निवेश 1.70 फीसदी से घटाकर 1.50 फीसदी कर लिया है. उन्होंने Metropolis Healthcare में भी अपनी हिस्सेदारी 1.6 फीसदी से घटाकर 1.4 फीसदी कर लिया है. (फाइल फोटो)

 DMart के 214 से ज्यादा स्टोर
  • 5/6

राधाकिशन दमानी भारत के रिटेल किंग कहे जाते हैं. मार्च 2017 में उनके सुपर मार्केट चेन कंपनी Avenue Supermart का आईपीओ काफी सफल रहा था. उन्होंने साल 2002 में मुंबई में का पहला स्टोर खेला था. आज उनकी कंपनी के पास पूरे देश में DMart के 214 से ज्यादा स्टोर हो गए हैं. उन्होंने टोबैको कंपनी VST Industries से लेकर इंडिया सीमेंट तक कई कंपनियों में निवेश कर रखा है. (फाइल फोटो)

राकेश झुनझुनवाला भी बड़े निवेशक
  • 6/6

दूसरी तरफ राकेश झुनझुनवाला ने शेयर बाजार में करीब 24,000 करोड़ रुपये का निवेश कर रखा है और भारत के दूसरे सबसे बड़े इंडिविजुअल इनवेस्टर हैं. उन्होंने करीब 39 कंपनियों में निवेश कर रखा है, जिनमें टाइटन, टाटा मोटर्स, सेल, फेडरल बैंक आदि प्रमुख हैं. (फाइल फोटो: चंद्रदीप कुमार) (www.businesstoday.in के इनपुट पर आधारित) 

Advertisement
Advertisement