scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

RailTel IPO: एक हफ्ते में बनेगा मोटा पैसा? ग्रे मार्केट प्रीमियम में भारी उछाल

16 फरवरी को खुलेगा RailTel का IPO
  • 1/8

सरकारी कंपनी रेलटेल (RailTel) कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया का IPO कल (16 फरवरी) ओपन होगा. निवेशक इस आईपीओ में 18 फरवरी तक निवेश कर पाएंगे. इस आईपीओ के तहत 8,71,53,369 शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचे जाएंगे. इस आईपीओ का लॉट साइज 155 इक्विटी शेयरों का है. (Photo: File)

ग्रे मार्केट प्रीमियम में उछाल
  • 2/8

इस आईपीओ को ओपन होने से पहले ही इसके ग्रे मार्केट प्रीमियम में उछाल देखने को मिल रहा है. ग्रे मार्केट में रेलटेल करीब 141 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. यानी प्राइस बैंड से प्रीमियम में करीब 50 फीसदी का उछाल देखने को मिल रहा है. जबकि 11 फरवरी को 10-15 रुपये ऊपर कारोबार कर रहा था. वहीं 9 फरवरी को 5-10 रुपये ऊपर कारोबार कर रहा था. (Photo: File)

प्राइस बैंड 93-94 रुपये तय
  • 3/8

RailTel ने आईपीओ का प्राइस बैंड 93-94 रुपये तय किया गया है. सरकार इस आईपीओ से लगभग 819 करोड़ रुपये जुटाएगी. इस आईपीओ के जरिये मिलने वाली राशि सरकार के पास जाएगी. रेल टेल मिनी रत्न (कैटेगरी-1) श्रेणी की सरकारी कंपनी है. इस आईपीओ के तहत 8,71,53,369 शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचे जाएंगे. इस आईपीओ का लॉट साइज 155 इक्विटी शेयरों का है. (Photo: File)

Advertisement
कंपनी के कारोबार के बारे में
  • 4/8

कंपनी ने एक बयान कहा कि आईपीओ के जरिए सरकार 87,153,369 इक्विटी शेयरों की पेशकश कर रही है, जिसकी हिस्सेदारी 27.16 फीसदी होगी. कंपनी देश भर में ब्रॉडबैंड टेलीकॉम और मल्टी-मीडिया नेटवर्क मुहैया कराती है. इसमें 5 लाख इक्विटी शेयर कंपनी के कर्मचारियों के लिए रिजर्व हैं. (Photo: File)

रेलटेल इन्फॉर्मेशन एंड कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी इन्फ्रास्ट्रक्चर का कारोबार
  • 5/8

रेलटेल इन्फॉर्मेशन एंड कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी इन्फ्रास्ट्रक्चर मुहैया कराती है. यह भारत की सबसे बड़ी न्यूट्रल टेलीकॉम इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर कंपनी है. ICICI सिक्युरिटीज, IDBI Capital Markets & Securities और SBI Capital Markets इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं. (Photo: File)

 सितंबर 2000 में रेलटेल का गठन
  • 6/8

रेलटेल का गठन सितंबर 2000 में किया गया था. इसका मकसद ट्रेनों के नियंत्रण, संचालन, सुरक्षा और देश भर में ब्रॉडबैंड और मल्टी मीडिया नेटवर्क सुविधाएं उपलब्ध कराकर अतिरिक्त आय अर्जित करना है. (Photo: File)
 

रेलवे के साथ सबसे बड़ा कारोबार
  • 7/8

रेलटेल कंपनी का सबसे बड़ा कारोबार भारतीय रेल के साथ है. पूरे देश में रेलवे ट्रैक के किनारे ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाने का काम रेलटेल का है. कंपनी का डेटा सेंटर गुरुग्राम और तेलंगाना के सिकंदराबाद में है. ये इस साल का 6वां आईपीओ होगा. (Photo: File)

कब होगा अलॉटमेंट
  • 8/8

कब होगा अलॉटमेंट
RailTel के शेयरों का आवंटन 23 फरवरी को हो सकता है. डीमैट अकाउंट में शेयर 24 फरवरी को नजर आएंगे. RailTel के शेयरों की लिस्टिंग 26 फरवरी को हो सकती है.

Advertisement
Advertisement