scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

माइनस डिग्री तापमान में भी नहीं थमेगी रफ्तार, बेहद खास है कटरा-श्रीनगर Vande Bharat ट्रेन

जम्मू कश्मीर के लिए तैयार वंदे भारत ट्रेन का अनावरण
  • 1/6

भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने कटरा-श्रीनगर रूट पर दौड़ने के लिए तैयार वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) का अनावरण कर दिया है. इस ट्रेन को जम्मू-कश्मीर की सर्दियों के लिए खासतौर पर डिजाइन किया गया है. आम वंदे भारत ट्रेनों की सुविधाओं के साथ ही इस खास ट्रेन में कई बदलाव भी किए गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, Katra-Srinagar Vande Bharat की रफ्तार पर माइनस डिग्री के तापमान में भी ब्रेक नहीं लगेगा. 

कटरा-श्रीनगर वंदे भारत का अनावरण
  • 2/6

कटरा-श्रीनगर वंदे भारत का अनावरण  
जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में सर्दियों के मौसम में तमाम चुनौतियां पेश आती हैं और तापमान का तो पूछिए ही मत, इन सब परिस्थितियों को देखते हुए कटरा-श्रीनगर रेल रूट के लिए विशेष रूप से डिजाइन वंदे भारत एक्सप्रेस की झलक दिखा दी गई है. मंगलवार को इस ट्रेन का अनावरण किया गया और रेलवे के मुताबिक, नई दिल्ली के शकूरबस्ती कोचिंग डिपो में खड़ी इस स्पेशल वंदे भारत ट्रेन में शानदार जलवायु से संबंधित फीचर्स (Climate Related Featurs) जोड़े गए हैं.

रेल रूट का किया जा रहा निरीक्षण
  • 3/6

रेल रूट का किया जा रहा निरीक्षण
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, रेलवे अधिकारियों ने कहा है कि कटरा-श्रीनगर रूट के लिए तैयार की गई इस नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में पहले से देश के विभिन्न रेल मार्गों पर चल रहीं 136 Vande Bharat ट्रेनों की तुलना में अतिरिक्त सुविधाएं और विशेषताएं हैं. उन्होंने कहा कि फिलहाल इसका अनावरण कर दिया गया है और रेलवे सुरक्षा आयुक्त द्वारा मार्ग का निरीक्षण किया जा रहा है.
 

Advertisement
नई वंदे भारत में एडवांस हीटिंग सिस्टम
  • 4/6

नई वंदे भारत में एडवांस हीटिंग सिस्टम
रेलवे बोर्ड के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर (सूचना-प्रसार) दिलीप कुमार का कहना है कि इस वंदे भारत ट्रेन में एडवांस हीटिंग सिस्टम है, जो माइनस जीरो तापमान में भी इसमें मौजूद पानी की टंकी और बायो-टॉयलेट टैंक को जमने से रोकने की क्षमता रखता है. इसके अलावा यह वैक्यूम सिस्टम के साथ ही गर्म हवा देने का भी काम करता है. इसके साथ ही यह सुनिश्चित भी करता है कि सब जीरो या माइनस तापमान में भी एयर-ब्रेक सिस्टम बेहतर तरीके से काम करे और ट्रेन की रफ्तार पर ब्रेक न लगे. 
 

विजिबिलिटी पर नहीं पड़ेगा असर
  • 5/6

विजिबिलिटी पर नहीं पड़ेगा असर
Vande Bharat Special ट्रेन में अन्य अतिरिक्त सुविधाओं की बात करें, तो इसमें विंडशील्ड में खास हीटिंग एलिमेंट एम्बेडेड हैं, ताकि ड्राइवर का फ्रंट लुकआउट ग्लास खुद व खुद डीफ्रॉस्ट हो जाए. इसके साथ ही  सर्दियों की विपरीत परिस्थितियों में विजिबिलिटी पर कोई असर न पड़े. रेलवे बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक, इन अतिरिक्त सुविधाओं के अलावा कटरा-श्रीनगर वंदे भारत में वे सभी सुविधाएं मौजूद हैं, जो पहले से संचालित तमाम Vande Bhart Trains में मिल रही हैं.
 

एसी कोच से लेकर ऑटोमैटिक दरवाजे
  • 6/6

एसी कोच से लेकर ऑटोमैटिक दरवाजे
रेलवे अधिकारियों ने कहा कि इस ट्रेन में वातानुकूलित कोच (AC Coaches), ऑटोमैटिक प्लग दरवाजे (Automatic Plug Doors), मोबाइल चार्जिंग सॉकेट समेत कंफर्टेबल सीटें जस की तस रखी गई हैं. रेलवे के बयान के मुताबिक, कश्मीर घाटी को नेशनल रेल नेटवर्क से अधिक प्रभावी ढंग से जोड़कर, यह ट्रेन भौगोलिक और आर्थिक अंतर को पाटने के लिए तैयार की गई है. 
 

Advertisement
Advertisement