scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

राकेश झुनझुनवाला का ये शेयर पहुंचा एक साल की ऊंचाई पर, इंवेस्टर्स ने की इतनी कमाई!

Federal Bank में निवेश
  • 1/6

शेयर मार्केट के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) का पैसा किस शेयर में लगा है और वो कैसा परफॉर्म कर रहा है. इस पर बाजार की हमेशा नजर बनी रहती है.अब उनके ही पोर्टफोलियो के Federal Bank के शेयर ने एक साल का  रिकॉर्ड हाई लेवल छुआ है. जानें इसके बारे में...
(File Photo)

Federal Bank का शेयर
  • 2/6

प्राइवेट सेक्टर के फेडरल बैंक (Federal Bank) का शेयर शुक्रवार को 52 हफ्ते के रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया. इसका शेयर बीएसई पर 105.6 रुपये पर पहुंच गया और शाम में गुरुवार के 96.55 रुपये के बंद स्तर से 7.77% बढ़कर 104 रुपये पर बंद हुआ. अगर इस शेयर की बीते एक महीने की चाल देखी जाए तो इसका प्राइस 28.3% चढ़ा है. पिछले साल 30 अक्टूबर को बैंक का शेयर सबसे निचले स्तर 49.80 रुपये पर था.
(File Photo)

राकेश झुनझुनवाला की हिस्सेदारी
  • 3/6

बिग बुल (Big Bull) राकेश झुनझुनवाला के पास सितंबर के अंत तक फेडरल बैंक के 5.47 करोड़ शेयर यानी 2.64% की हिस्सेदारी थी. वहीं उन्होंने अपनी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के साथ मिलकर बैंक के 2.10 करोड़ शेयर यानी 1.01% की अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदी है.
(File Photo)

Advertisement
Federal Bank का परिणाम
  • 4/6

फेडरल बैंक के शेयर का भाव चढ़ने की बड़ी वजह उसका प्रॉफिट बढ़ना है. Federal Bank Results के मुताबिक जुलाई-सितंबर 2021 में बैंक का एकीकृत मुनाफा 55% बढ़कर 488 करोड़ रुपये रहा है. पिछले साल इसी अवधि में ये 315.70 करोड़ रुपये था. (Photo Getty)
 

ब्याज से इनकम का मार्जिन बढ़ा
  • 5/6

Federal Bank की आय बढ़ने में बड़ी भूमिका उसकी ब्याज से होने वाली शुद्ध आय की रही. जुलाई-सितंबर में बैंक की ब्याज से आय 19.03% बढ़कर 5,534 करोड़ रुपये रही. वहीं बैंक का फंसे हुए कर्ज का प्रावधान भी घटकर 264.53 करोड़ रुपये रह गया जो पिछले साल इस अवधि में 565.46 करोड़ रुपये था. बैंक का ब्याज पर शुद्ध मार्जिन 3.16% रहा है.

इंवेस्टर्स ने की इतनी कमाई
  • 6/6

अगर शेयर बाजार की चाल को देखा जाए तो यदि किसी निवेशक ने फेडरल बैंक के गुरुवार को 1,000 शेयर भी खरीदे तो उसे 96,550 रुपये का भुगतान करना पड़ा. वहीं मार्केट बंद होने पर शुक्रवार को यदि उसने ये शेयर बेच दिए तो उसे 1,04,000 रुपये मिले. इस तरह महज 24 घंटे में निवेशक 7,450 रुपये की कमाई कर सके.
(Photo : Getty)

Advertisement
Advertisement