शेयर मार्केट के ‘बिग बुल’ राकेश झुनझुनवाला (Big Bull Rakesh Jhunjhunwala) किस कंपनी के शेयर में पैसा लगाते हैं, मार्केट में उसका परफॉर्मेंस कैसा है. इस पर पूरे शेयर बाजार की नजर रहती है. शेयर बाजार में सुबह के कारोबार में उनके पोर्टफोलियो के एक शेयर ने 52 हफ्तों के रिकॉर्ड स्तर को छू लिया और इसमें 176% की ग्रोथ देखी गई. जानें इसके बारे में...
देश में कैसीनो और होटल चलाने वाली प्रमुख कंपनी Delta Corp का शेयर मंगलवार को सुबह के कारोबारी सत्र में तेजी के साथ खुला और देखते ही देखते इसने 305.60 रुपये के सालभर के रिकॉर्ड हाई लेवल को छू लिया. ये सोमवार को 272.15 रुपये पर बंद हुए हुए लेवल से 12.29% अधिक है. शाम को कारोबार समाप्ति पर ये 4.66% की बढ़त के साथ 285 रुपये पर बंद हुआ.
Delta Corp ने हाल में अपना तिमाही परिणाम जारी किया है. इस दौरान कंपनी के घाटे में कमी आई है जिसकी वजह से उसके शेयर में तेजी देखी गई है. कंपनी का शेयर जुलाई-सितंबर में घटकर 22 करोड़ रुपये रह गया, जबकि पिछले साल इस अवधि में कंपनी का घाटा 55 करोड़ रुपये और अप्रैल-जून 2021 में 29 करोड़ रुपये था. (Photo : Getty)
शेयर मार्केट के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में Delta Corp का शेयर शामिल है. उनके पास कंपनी की 4.31% हिस्सेदारी है. वहीं उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास Delta Corp के करीब 85 लाख शेयर हैं और ये 3.19% की हिस्सेदारी के बराबर हैं. इसके अलावा इस कंपनी की 6.73% हिस्सेदारी 5 म्यूचुअल फंड्स के पास है.
Delta Corp के शेयर में 2021 की शुरुआत से अब तक 83.28% की ग्रोथ देखी गई है. जबकि पूरे एक साल में इसकी ग्रोथ 176.26% रही है. पिछले साल 14 अक्टूबर 2020 को कंपनी का शेयर अपने सबसे निचले स्तर पर यानी 103 रुपये पर था.