scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

फ्रॉड के चक्‍कर में बैंक खाते से कटा पैसा? RBI ने द‍िए नुकसान से बचने के टिप्‍स

बैंकिंग फ्रॉड बरकरार
  • 1/6

केंद्रीय रिजर्व बैंक की तमाम कोशिशों के बावजूद बैंकिंग फ्रॉड का सिलसिला अब भी जारी है. अकसर ऐसे मामले सामने आते हैं कि फ्रॉड के चक्‍कर में लोगों के बैंक अकाउंट से पैसे कट जाते हैं. 
 

आरबीआई की टिप्‍स 
  • 2/6

जानकारी नहीं होने की वजह से लोगों को नुकसान झेलना पड़ता है. अब केंद्रीय रिजर्व बैंक की ओर से ऐसे मामलों में नुकसान से बचने के लिए जरूरी टिप्‍स दिए गए हैं. आइए इसके बारे में विस्‍तार से जानते हैं.
 

बैंक को तुरंत सूचित करें
  • 3/6

रिजर्व बैंक की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अगर आपके बैंक खाते में धोखाधड़ी से  लेनदेन हुआ हो तो नुकसान को रोकने के लिए बैंक को तुरंत सूचित करें. 
 

Advertisement
जितना समय लगेगा, उतना ही ज्‍यादा नुकसान
  • 4/6

आरबीआई ने कहा कि अपने बैंक को सूचित करने में जितना समय लगाएंगे, आपको उतना ही ज्‍यादा नुकसान का जोखिम रहेगा.  मतलब साफ है कि अगर आपको पैसे चाहिए तो फ्रॉड की सूचना तुरंत अपने बैंक को दें.   

90 दिनों के भीतर शिकायत सुलझानी होगी
  • 5/6

रिजर्व बैंक ने आगे बताया कि जब भी शिकायत दर्ज कराएं, बैंक से पावती लेना न भूलें. जानकारी के 90 दिनों के भीतर बैंक को आपकी शिकायत सुलझानी होगी. 
 

हो सकते हैं फ्रॉड के शि‍कार
  • 6/6

रिजर्व बैंक ने एक अन्‍य ट्वीट में बताया है कि कभी भी अपना पिन, ओटीपी या बैंक खाते का विवरण साझा न करें. अगर आपका कार्ड या उसके डिटेल्स चोरी या गुम हो जाए तो तुरंत कार्ड को ब्लॉक करें. 

Advertisement
Advertisement