केंद्र सरकार का लक्ष्य है कि देश के हर घर तक एलपीजी सिलेंडर की पहुंच हो. यानी हर गृहणी को धुएं से मुक्ति मिले. सरकार की यह योजना बेहद सफल रही है. अब सरकार एलपीजी ग्राहकों को जल्द ही एक खास सुविधा देने जा रही है.
अब रसोई गैस ग्राहक अपनी सुविधा के हिसाब से किसी भी डिस्ट्रीब्यूटर से सिलेंडर भरवा सकेंगे. यानी आप अपने शहर में अपने गैस वितरक के अलावा उसी कंपनी के दूसरे किसी वितरक से भी सिलेंडर रिफिल करा सकेंगे.
इस स्कीम को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में जल्द शुरू की जाएगी. पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के मुताबिक शुरुआत में यह सुविधा चंडीगढ़, कोयम्बटूर, गुड़गांव, पुणे और रांची में उपलब्ध होगी.
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के मुताबिक फिलहाल इन पांच शहरों में ग्राहकों को सिलेंडर रिफिल बुक कराते वक्त उनके क्षेत्र में सेवा देने वाले सभी वितरकों के विकल्प दिए जाएंगे, उनमें से ग्राहक को तय करना होगा कि वह किस वितरक से सिलेंडर का रिफिल लेना चाहता है.
हालांकि ग्राहकों को कंपनी बदलने की सुविधा नहीं मिलेगी, यानी ग्राहक को उसी तेल विपणन कंपनी के वितरकों का विकल्प मिलेगा, जिससे उसने एलपीजी कनेक्शन लिया है. उदाहरण के तौर पर अगर ग्राहक इंडेन के उपभोक्ता हैं, तो फिर उन्हें इंडेन के वितरकों में से ही एक को चुनना होगा.