scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

RIL का शेयर डेढ़ महीने में 15% से ज्यादा लुढ़का, क्या निवेश के लिए है सही मौका?

reliance industries shares
  • 1/5

क्या रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में निवेश का यह सही वक्त है? दरअसल, रिलायंस के शेयर ऊपरी स्तरों से पिछले करीब डेढ़ महीनों में 15 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है. गुरुवार को भी RIL के शेयरों में दबाव देखा गया, लेकिन कारोबार के आखिर में शेयर 0.87 फीसदी चढ़कर 2,029.05 रुपये पर बंद हुआ.  

गुरुवार को बाजार में भारी बिकवाली
  • 2/5

कमजोर ग्लोबल संकेतों के कारण गुरुवार को बाजार में भारी बिकवाली रही. कारोबार के दौरान आरआईएल के शेयर 2000 के नीच भी पहुंचा. हालांकि क्लोजिंग 2000 रुपये के ऊपर हुई. जुलाई के बाद पहली बार पहली बार शेयर 2000 रुपये के नीचे पहुंचा था. 

जनवरी से अबतक 33 फीसदी रिटर्न
  • 3/5

बता दें, मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर ने 22 जुलाई को पहली बार 2000 रुपये के स्तर को पार किया था. हालांकि, कंपनी के शेयर ने जनवरी से अबतक निवेशकों को 33 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. 

Advertisement
16 सितंबर को RIL के शेयर ने 2,368.80 स्तर को छुआ था
  • 4/5

मालूम हो कि कोरोना संकट के बीच लगातार RIL में विदेशी निवेश से शेयरों में तेजी देखने को मिल रही थी. 16 सितंबर को RIL के शेयर ने 2,368.80 स्तर को छुआ था. जो अब तक का सबसे उच्चतम स्तर है. इस दौरान कंपनी का मार्केट कैप भी 15.40 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया था.

आरआईएल देश की सबसे बड़ी कंपनी
  • 5/5

गौरतलब है कि मार्केट कैप के लिहाज से आरआईएल देश की सबसे बड़ी कंपनी है, जो 15 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली भारत की एकमात्र कंपनी भी है. लेकिन पिछले महीने से शेयर में दबाव देखने को मिल रहा है.

Advertisement
Advertisement