शेयर बाजार (Share Market) में बहुत पैसा है, ये सच है. लेकिन एक सच ये भी है कि हर कोई स्टॉक मार्केट से पैसे नहीं बना पाते हैं. 90 फीसदी से ज्यादा रिटेल निवेशक स्टॉक मार्केट में कमाने के बजाय अपनी जमापूंजी भी गंवा जाते हैं. लेकिन बाकी बचे 10 फीसदी लोग शेयर बाजार से कमाई करने में सफल रहते हैं. (Photo: Getty Images)
खासकर शेयर बाजार में पहला कदम रखने वाले, अधिकतर रिटेल निवेशकों की 80 फीसदी से ज्यादा निवेशित रकम डूब जाती है. और फिर उनका शेयर बाजार से मोहभंग हो जाता है. रिटेल निवेशक शुरुआत में कुछ ऐसी गलतियां कर जाते हैं, जिस वजह से वे पैसे नहीं बना पाते हैं और फिर वो दोबारा निवेश करने से डरते हैं. आज हम आपको 5 गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अक्सर लोग करते हैं.
1. बिना जानकारी निवेश: अधिकतर रिटेल निवेशक स्टॉक मार्केट को बेहतर तरीके से जाने बगैर पैसे लगा देते हैं. इस कड़ी में निवेशक उस तरह के स्टॉक का चयन कर लेते हैं, जो फंडामेंटली मजबूत नहीं होते हैं, और फिर फंस जाते हैं. जिससे नुकसान उठाना पड़ता है. ऐसे लोग किसी के कहने पर निवेश शुरू कर देते हैं.
2. सस्ते शेयर का चयन: अक्सर रिटेल निवेशक उन शेयरों को अपने पोर्टफोलियो में रखते हैं, जिसकी कीमत कम होती है. उन्हें लगता है कि सस्ते शेयर में कम निवेश कर ज्यादा कमाया जा सकता है. लेकिन ये फैसला सही साबित नहीं होता है. अक्सर रिटेल निवेशक इसी चक्कर में पैनी स्टॉक में फंस जाते हैं, फिर जमापूंजी भी शेयर बाजार में गंवा देते हैं. शेयर का चयन हमेशा कंपनी की ग्रोथ देखकर करें.
3. गिरावट में घबराना: रिटेल निवेशक को जब तक कमाई होती है, तब तक वे निवेश में बने रहते हैं. लेकिन जैसे बाजार में बड़ी गिरावट आती है. रिटेल निवेशक घबराने लगते हैं, और फिर बड़े नुकसान के डर से शेयर सस्ते में बेच देते हैं. जबकि बड़े निवेशक खरीदारी के लिए गिरावट का इंतजार करते हैं. इसलिए लंबे समय तक निवेशित रहने की जरूरत है. (Photo: Getty Images)
4. मोटी कमाई का इंतजार: कई बार रिटेल निवेशक मोटी कमाई के इंतजार में रहते हैं, जिस वजह से उन्हें नुकसान हो जाता है. जबकि ट्रेडर और बड़े निवेशक कुछ शेयरों में 5 से 10 फीसदी की बढ़त पर उस शेयर में अपना मुनाफा बांध लेते हैं. लेकिन रिटेल निवेशक मोटी कमाई के चक्कर इन शेयरों में फंस जाते हैं, और फिर इंतजार करते-करते सस्ते में या फिर नुकसान उठाकर शेयर बेच लेते हैं.
5. देखा-देखी में निवेश करना: कुछ लोग सोशल मीडिया के माध्यम से लखपति-करोड़पति बनाने के सपने दिखाते रहते हैं. लेकिन हकीकत में ये इतना आसान नहीं है. कहीं भी निवेश से पहले एक्सपर्ट की मदद जरूर लें. लेकिन एक्सपर्ट का चयन भी सही से करें. किसी के कहने पर आंख मूंदकर भरोसा नहीं करें. (Photo: Getty Images)