scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

9 सितंबर को ओपन होगा रूट मोबाइल का IPO, जानें- क्या है कारोबार

रूट मोबाइल लिमिटेड का आईपीओ
  • 1/8

आईटी फर्म हैपिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजी का आईपीओ 7 सितंबर को खुला है और 9 सितंबर को बंद होगा. इस आईपीओ को रिटेल निवेशकों का जोरदार रिस्पॉन्स मिला है. इसके बाद अब 9 सितंबर को क्लाउड कम्युनिकेशन सर्विस देने वाली कंपनी रूट मोबाइल लिमिटेड का आईपीओ खुलने जा रहा है.

600 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान
  • 2/8

दरअसल, कोरोना संकट की वजह से मार्च महीने से ही आईपीओ का बाजार सूखा पड़ा था. लेकिन अब लगातार कई कंपनियां आईपीओ लॉन्च करने की तैयारी में हैं. रूट मोबाइल लिमिटेड कंपनी करीब 600 करोड़ रुपये का फंड जुटाने के लिए आईपीओ ला रही है. 

 प्राइस बैंड तय
  • 3/8


आईपीओ के लिए कंपनी ने प्राइस बैंड तय कर दिया है, जो 345-350 रुपये प्रति शेयर होगा. जबकि 40 शेयरों का लॉट साइज होगा. यानी कम से कम 40 शेयर के लिए आवेदन करने होंगे. कंपनी ने बताया कि आईपीओ 9 सितंबर से खुलेगा और 11 सितंबर को बंद हो जाएगा.

Advertisement
कंपनी का प्लान
  • 4/8

कंपनी इस आईपीओ के जरिये जुटाई रकम को कर्ज भुगतान, अधिग्रहण और अन्य स्ट्रैटजिक कामों में खर्च करेगी. आने वाले दिनों में कंपनी की मुंबई में ऑफिस खोलने की भी योजना है. 
 

एक और आईपीओ
  • 5/8


ऑफर के लिए आईसीआईसीआई सिक्युरिटीज लिमिटेड, एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड और आईडीबीआई कैपिटल मार्केट्स एंड सिक्युरिटीज लिमिटेड बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं. वहीं के फिन टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड इस ऑफर के लिए रजिस्ट्रार है.

कंपनी के बारे में
  • 6/8

रूट मोबाइल लिमिटेड का स्थापना साल 2004 में किया गया था. कंपनी मुख्य रूप से ओटीटी और मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर (एमएनओ) के लिए ओम्नीचैनल क्लाउड कम्युनिकेशन सर्विस का काम करती है. 

कंपनी का कारोबार
  • 7/8


इस कंपनी के पास दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया कंपनियों, बैंकिंग और फायनेंशियल सर्विसेज, एविएशन, रिटेल, ई-कॉमर्स, लॉजिस्टिक, हेल्थ, हॉस्पिटैलिटी और टेलीकॉम सेक्टर सहित अन्य का बड़ा कस्टमर बेस है.

लेखा-जोखा
  • 8/8

आईपीओ के बाद स्टॉक की लिस्टिंग शेयर बाजार एनएसई और बीएसई दोनों में होगी. मौजूदा वित्त-वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 309.6 करोड़ रहा, जबकि वित्त वर्ष 2019-20 के लिए यह आंकड़ा 956.2 करोड़ रुपये था.

Advertisement
Advertisement