कोविड-19 के बाद से लगातार कई छोटी-बड़ी और स्टार्टअप कंपनियों का शेयर बाजार में लिस्ट होना जारी है. वहीं ये कंपनियां मार्केट में अच्छा परफॉर्म भी कर रही हैं और इनके शेयर पर शानदार रिटर्न भी मिल रहा है. ऐसा ही रिटर्न पिछले साल लिस्ट हुई एक क्लाउड कम्युनिकेशन प्लेटफॉर्म कंपनी ने दिया है जो TCS, Wipro और Infosys जैसी कंपनियों के शेयर पर रिटर्न से बेहतर रहा है. जानें क्या ये अब भी निवेश के लिए सही विकल्प है. (Photo : Getty)
क्लाउड कम्युनिकेशन कंपनी Route Mobile पिछले साल सितंबर में लिस्ट हुई थी. तब से कंपनी का शेयर लगातार अच्छा परफॉर्म कर रहा है. 21 सितंबर 2020 को कंपनी का लिस्टिंग प्राइस 717 रुपये था जो 4 सितंबर 2021 को 2,025 रुपये तक पहुंच गया. इस तरह कंपनी के शेयर पर सालभर में 182% से भी ज्यादा रिटर्न मिला है.
(Photo : Getty)
Route Mobile के शेयर में अगर किसी निवेशक ने सालभर पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा. तो कंपनी के अभी के शेयर भाव के हिसाब से उसे लगभग 2.82 लाख रुपये मिलेंगे. जबकि पिछले दो दिन के कारोबार में कंपनी का शेयर 2.44% तक चढ़ गया. अब जानने वाली बात ये है कि क्या Route Mobile का शेयर अब भी निवेश के लायक है...
(Photo : Getty)
Route Mobile का शेयर वर्ष 2021 की शुरुआत से अब तक 83% चढ़ गया है. 5 जुलाई 2021 को ये 2,308 रुपये के ऑल-टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया था. Route Mobile का मार्केट कैपिटलाइजेशन 11,610 करोड़ रुपये है.
(Photo : Getty)
Route Mobile के शेयर की अपनी ही इंडस्ट्री में परफॉर्मेंस की अगर बात की जाए, तो इस दौरान IT सेक्टर की बड़ी कंपनियों जैसे कि TCS के शेयर का रिटर्न 66.45%, Infosys का 81.58%, Wipro का 131.31% और HCL Tech का 65.07% रिटर्न रहा है. वहीं सेंसेक्स का रिटर्न भी लगभग 48% रहा है. हालांकि Route Mobile के शेयर में निवेश का ये इकलौता कारण नहीं हो सकता है.
(Photo : Reuters)
किसी शेयर में निवेश करने की सबसे बड़ी वजह उस कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन होता है. Route Mobile के शेयर और फाइनेंशियल परफॉर्मेंस की बात की जाए तो ये एक ही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. 2021-22 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2021) में कंपनी का नेट प्रॉफिट 27.44% बढ़कर 34.3 करोड़ रुपये रहा है. जबकि पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 26.9 करोड़ रुपये था. इतना ही नहीं कंपनी की सेल्स भी इस दौरान 22% बढ़कर 377.5 करोड़ रुपये रही जो इससे पिछले साल इसी अवधि में 309.86 करोड़ रुपये थी.
(Photo : Getty)
एक्पर्ट्स की मानें तो Route Mobile ने लिस्ट होने के बाद अपने निवेशकों को 100% लाभ पहुंचाया है. कंपनी का शेयर BSE पर इसके आईपीओ प्राइस 358 रुपये से 102.28% प्रीमियम 708 पर लिस्ट हुआ था. वहीं NSE पर इसकी लिस्टिंग 104.85% प्रीमियम पर 717 रुपये पर हुई थी. आने वाले समय में कंपनी के अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है.
(Photo : Getty)