scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

इस फिनटेक कंपनी के फाउंडर्स को मिलेगी हर साल 100 करोड़ की सैलरी!

निखिल और नितिन कामथ
  • 1/5

नितिन कामथ और निखिल कामथ फिनटेक कंपनी जेरोधा के को-फाउंडर हैं. जेरोधा मुख्य तौर पर शेयर ब्रोकिंग क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी है. ये लोगों को टेक्नोलॉजी के माध्यम से लोगों को ऐप के माध्यम से शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने की सुविधा देती है. ये एक फिनटेक यूनिकॉर्न कंपनी है. (Photo : Facebook)

दोनों भाइयों को मिलेगी 100-100 करोड़ की सैलरी
  • 2/5

Entrackr की खबर के मुताबिक कंपनी के दोनों फाउंडर नितिन कामथ और निखिल कामथ को सालाना 100-100 करोड़ रुपये तक की सैलरी मिलेगी. कंपनी के बोर्ड ने इसे लेकर एक विशेष प्रस्ताव भी पास किया है. (Photo : Nithin Kamath)

 नितिन की पत्नी को भी बड़ी सैलरी
  • 3/5

नितिन कामथ की पत्नी सीमा पाटिल को हाल ही में जेरोधा का पूर्ण कालिक निदेशक नियुक्त किया गया है. उन्हें भी इसी तरह का बड़ा सैलरी पैकेज मिलेगा. सीमा के अलावा माधव कोटा सुब्रमण्यम को भी 5 साल के लिए पूर्ण कालिक निदेशक बनाया गया है. उनका कार्यकाल 10 मई से शुरू हुआ है और उनकी सालाना सैलरी 2 करोड़ रुपये होगी. (Photo : Nithin Kamath)

Advertisement
हर महीने उठाएंगे इतनी सैलरी
  • 4/5

Entrackr की खबर के मुताबिक हर महीने निखिल, नितिन और सीमा को 4.17 करोड़ रुपये की बेसिक सैलरी मिलेगी. इसके अलावा उन्हें अन्य खर्चे-भत्तों का भुगतान अलग से किया जाएगा. इस तरह तीनों लोगों की सालाना पारिवारिक आय करीब 300 करोड़ रुपये होगी. (Photo : Nikhil Kamath Twitter)

तेजी से बढ़ा है कंपनी का मुनाफा
  • 5/5

जेरोधा की स्थापना अगस्त 2010 में हुई थी. तब से कंपनी लगातार ग्रोथ कर रही है. वित्त वर्ष 2019-20 में कंपनी की आय 1,000 करोड़ रुपये और प्रॉफिट 442 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी के बोर्ड ने जेरोधा के 1,500 करोड़ रुपये के सरप्लस फंड को अन्य कंपनियों और कारोबारों में लोन, गारंटी या शेयर खरीदने के तौर पर निवेश करने का फैसला किया है. (Photo : ZGetty)

Advertisement
Advertisement