scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

Rule Change: खुल गई नींद? आज से देश में लागू हुए ये 5 बड़े बदलाव... LPG के बढ़ गए दाम

आज से देश में लागू कई बड़े बदलाव
  • 1/6

दिसंबर का महीना शुरू हो गया है और साल के आखिरी महीने में देश में कई बड़े बदलाव (Rule Change From 1st December) लागू हो गए हैं, जिनका आपके ऊपर सीधा असर होने वाला है. एक ओर जहां पहली तारीख को 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder) की कीमतों में इजाफा करते हुए झटका दिया गया है, तो वहीं शेयर बाजार (Share Market) निवेशकों के लिए गुड न्यूज आई है. आइए जानते हैं ऐसे ही 5 बड़े बदलावों के बारे में विस्तार से... 
 

पहला बदलाव : LPG की कीमतें बढ़ीं
  • 2/6

पहला बदलाव : LPG की कीमतें बढ़ीं
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी के दामों (LPG Price) में संशोधन करती हैं. इस क्रम में 1 दिसंबर 2023 से भी बड़ा बदलाव करते हुए झटका दिया गया है. राजधानी दिल्ली से लेकर मुंबई तक 19 किलोग्राम वाले Commercial LPG Cylinder की कीमत 21 रुपये तक बढ़ गई है. इससे पहले नवंबर की पहली तारीख को तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में इजाफा किया था, जबकि छठ से पहले 16 नवंबर को इसकी कीमत घटाई गई थी. हालांकि, देश में 14 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें अगस्त महीने से स्थिर हैं.

1 दिसंबर से राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1775.50 रुपये की जगह 1796.50 रुपये में मिलेगा. तो वहीं कोलकाता में इसकी कीमत 1885.50 रुपये से बढ़ाकर 1908.00 रुपये कर दी गई है. मुंबई में एक कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का दाम 1728.00 की जगह 1749,00 रुपये हो गया है. वहीं चेन्नई में यह 1942.00 की जगह 1968.50 रुपये का मिलेगा.

दूसरा बदलाव : IPO से जुड़े नियम बदले
  • 3/6

दूसरा बदलाव : IPO से जुड़े नियम बदले
अगर आप शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं या फिर आईपीओ में निवेश का प्लान बना रहे हैं तो बता दें कि 1 दिसंबर से होने वाला दूसरा बदलाव आपसे जुड़ा है. मार्केट रेग्युलेटर सेबी (SEBI) ने आईपीओ में पैसा लगाने के नए नियम लागू कर दिए हैं, जिसके मुताबिक अब आपको अपने शेयर अलॉटमेंट के लिए ज्‍यादा इंतजार नहीं करना होगा. कम समय में ही शेयर आपके डीमैट खाते में जुड़ जाएंगे. साथ आईपीओ की लिस्टिंग के लिए भी लंबे समय का इंतजार नहीं करना होगा. आईपीओ के क्‍लोज होने और शेयरों को अलॉटमेंट होने के तुरंत बाद इसकी लिस्टिंग होगी.  

आईपीओ की लिस्टिंग डेडलाइन को मौजूदा 6 दिनों (T+6) से घटाकर 3 दिन (T+3) अनिवार्य कर दिया गया है. सेबी ने इसे 1 सितंबर से स्‍वैच्छिक तौर पर लागू किया था, लेकिन अब 1 दिसंबर 2023 से यह नियम सभी के लिए लागू कर दिया गया है. इसका मतलब है कि अब जितनी भी कंपनियों का आईपीओ आएगा, वह सब्‍सक्राइब होने के बाद तीन दिन में लिस्‍ट हो जाएंगी. सेबी के इस कदम से निवेशकों को बड़ी राहत मिलेगी.

Advertisement
तीसरा बदलाव : बैंकों पर लगेगा जुर्माना
  • 4/6

तीसरा बदलाव : बैंकों पर लगेगा जुर्माना
1 दिसंबर 2023 से होने वाले तीसरे बड़े बदलाव की बात करें तो ये आपके लिए राहत भरा और बैंकों के लिए थोड़ा झटका देने वाला है. पहली तारीख से बैंक से जुड़ा जो चेंज होने जा रहा है, उसके बारे में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) पहले ही जानकारी शेयर कर चुका है. दरअसल, केंद्रीय बैंक ने किसी भी ग्राहक द्वारा Loan का पूरा पेमेंट किए जाने के बाद गारंटी के एवज में रखे गए डॉक्युमेंट्स को समय पर वापस ना करने की स्थिति में बैंकों पर जुर्माना लगाने का प्रावधान किया है. ये जुर्माना 5000 रुपये प्रति महीने तय किया गया है.

चौथा बदलाव : Sim खरीदने के लिए KYC जरूरी
  • 5/6

चौथा बदलाव : Sim खरीदने के लिए KYC जरूरी
दिसंबर महीने की 1 तारीख से होने वाले चौथे बड़ा बदलाव टेलीकॉम सेक्टर से जुड़ा है. अब नया सिम खरीदने के लिए Rule Change किए गए हैं जो आज से लागू होने जा रहे हैं. अब कोई भी दुकानदार पूरी केवाईसी (KYC) के बिना किसी भी ग्राहक को सिम नहीं बेच पाएगा. केवाईसी नियम के अलावा बल्क में सिम खरीदारी पर भी ब्रेक लगाया गया है. टेलीकॉम विभाग के मुताबिक, नए नियमों के तहत अब एक आईडी पर लिमिटेड सिमकार्ड जारी करने का प्रावधान किया गया है. नियमों को दरकिनार करने वालों पर 10 लाख तक का जुर्माना और जेल भी हो सकती है. 
 

पांचवां बदलाव : 18 नहीं खुलेंगे बैंक
  • 6/6

पांचवां बदलाव : 18 दिन नहीं खुलेंगे बैंक
दिसंबर महीने में Bank Holidays की भरमार है. साल 2023 के आखिरी महीने में अगर आपको बैंक संबंधी कोई भी काम है तो पहले भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी बैंक हॉलिडे लिस्ट को जरूर चेक कर लें. इस महीने बैंक 18 दिनों के लिए बंद (Bank Closed) रहने वाले हैं. RBI ने दिसंबर 2023 कैलेंडर के मुताबिक, त्‍योहारों और आयोजनों को लेकर अलग-अलग राज्यों में 11 दिन छुट्टियां रहने वाली हैं. वहीं 7 दिन रविवार और शनिवार के साप्ताहिक अवकाश हैं. 
 

Advertisement
Advertisement