scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

SBI की डिजिटल बैंकिंग कल रहेगी प्रभावित, इन सेवाओं पर होगा असर!

क्यों बाधित हो रही सेवा
  • 1/8

SBI ने जानकारी दी है कि शनिवार 22 मई को बैंकिंग आवर्स खत्म होने के बाद वह अपने NEFT सिस्टम को अपग्रेड करेगा. भारतीय रिजर्व बैंक ने 17 मई को इस अपग्रेडेशन के लिए बैंकों को पत्र लिखा था. इस वजह से उसकी डिजिटल बैंकिंग सेवाएं 23 मई को बाधित रहेंगी. कब तक बाधित रहेंगी सेवाएं?
(Photo : Getty Images)

23 मई को 2 बजे तक बंद रहेंगी सेवाएं 
  • 2/8

SBI ने अपने ट्वीट में कहा है कि उसकी सेवाएं 22 मई की मध्यरात्रि से 23 मई 2021 को दोपहर 2 बजे तक उपलब्ध नहीं होंगी. इस तरह बैंक की डिजिटल सेवाएं लगभग 14 घंटे उपलब्ध नहीं होगी. ये सेवाएं रहेंगी बाधित...
(Photo : Getty Images)
 

इन सेवाओं पर पड़ेगा असर
  • 3/8

बैंक ने स्पष्ट किया है कि NEFT प्रणाली को अपग्रेड करने के चलते उसकी NEFT सेवा के साथ-साथ Yono, Yono Lite, नेट बैंकिंग सेवा भी अनुपलब्ध रहेगी. कौन-सी सेवाओं पर नहीं है पड़ेगा असर...
(Photo : Getty Images)

Advertisement
RTGS करेगा पहले की तरह काम
  • 4/8

बैंक ने अपने पब्लिक नोटिस में साफ कहा है कि इस सिस्टम अपग्रेड से उसकी RTGS सेवा पर कोई असर नहीं होगा और यह पहले की तरह काम करेगी. RTGS के लिए इस तरह का अपग्रेडेशन पहले ही 18 अप्रैल 2021 को हो चुका है. UPI का क्या होगा...
(Photo : Getty Images)

UPI पेमेंट पर फिलहाल अस्पष्टता
  • 5/8

बैंक ने अपने 22 मई की सूचना में RTGS के चलते रहने की बात तो स्पष्ट की है लेकिन UPI पेमेंट को लेकर कुछ साफ नहीं किया है. लेकिन बैंक ने UPI के बाधित होने की सूचना भी नहीं दी है. कल क्यों बंद रही थी सेवाएं...
(Photo : Getty Images)

कल भी बाधित रही थी सेवाएं
  • 6/8

SBI की कुछ सेवाएं जैसे कि इंटरनेट बैंकिंग, Yono, Yono Lite और UPI कल भी बाधित रही थीं. बैंक ने 21 मई को एक ट्वीट में कहा था कि उसकी ये सेवाएं मेंटिनेंस के चलते 21 मई को रात 10 बजकर 45 मिनट से 21 मई को ही देर रात 1 बजकर 15 मिनट तक बाधित रही थी. कल के नोटिस में UPI बाधित रहने को लेकर कुछ कहा था क्या...?
(Photo : Getty Images)
 

21 मई के नोटिस में UPI बंद रहने की जानकारी
  • 7/8

SBI ने अपने 22 मई के नोटिस में भले UPI को लेकर कोई सूचना नहीं दी हो, लेकिन 21 मई के नोटिस में उसने कहा था कि इंटरनेट बैंकिंग, Yono, Yono Lite और UPI की सेवा 23 मई को तड़के 2 बजकर 40 मिनट से लेकर 6 बजकर 10 मिनट तक अनुपलब्ध रहेगी.
(Photo : Getty Images)

31 मई तक सिर्फ चार घंटे खुलेंगी शाखाएं
  • 8/8

इस हफ्ते की शुरुआत में SBI ने सूचना दी थी कि उसकी शाखाएं 31 मई तक दिन में सिर्फ चार घंटे के लिए खुलेंगी. बैंक शाखाओं में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक काम होगा.
(Photo : Getty Images)

Advertisement
Advertisement