कोरोना की दूसरी लहर ने देश की इकोनॉमी को भारी चोट पहुंचाई है. ऐसे में जून के महीने में लॉकडाउन खुलने और आर्थिक गतिविधियां फिर पटरी पर लौटने से आम आदमी को थोड़ी राहत मिलनी शुरू हुई. लेकिन अब 1 जुलाई से हो रहे इन 10 बदलाव से उसकी जेब की हालत फिर खस्ताहाल होने वाली है. (Photo : Getty)
देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने पहली जुलाई से कैश विड्रॉल पर नई लिमिट लागू कर दी है. अब SBI के ग्राहक 1 जुलाई से बैंक की ब्रांच से 4 बार ही कैश निकाल सकेंगे. इससे ज्यादा बार कैश विड्रॉल करने पर उन्हें 15 रुपये का चार्ज लगेगा. इस पर GST अलग से लगेगा. (Photo : Getty)
SBI के कैश विड्रॉल के नए नियम ATM से पैसे निकालने पर भी लागू होंगे. ग्राहक के ATM से भी 4 बार से ज्यादा कैश निकालने पर उसे 15 रुपये का चार्ज और साथ में जीएसटी अलग से चुकाना होगा. (Photo : Getty)
SBI ने इसके अलावा अपने बेसिक सेविंग बैंक डिपॉजिट (BSBD) खातों के लिए चेक बुक से जुड़े नियम भी बदल दिए हैं. पहली जुलाई से ऐसे खाताधारकों को एक वित्त वर्ष में 10 चेक ही मुफ्त मिलेंगे. इसके बाद अगले 10 चेक के लिए ग्राहकों को 40 रुपये और 25 चेक के लिए 75 रुपये देने होंगे. इसमें भी जीएसटी अलग से वसूला जाएगा. यदि ग्राहक इमरजेंसी में 10 लीफ की चेकबुक लेता है तो उसे 50 रुपये और जीएसटी देना होगा. हालांकि ये नियम वरिष्ठ नागरिकों के लिए नहीं है.
प्राइवेट सेक्टर के Axis Bank के ग्राहकों को 1 जुलाई से अपने फोन पर SMS Alert पाने के लिए ज्यादा चार्ज देना होगा. Axis Bank अब हर SMS Alert भेजने के लिए अब 25 पैसे और महीने में अधिकतम 25 रुपये का चार्ज लेगा. हालांकि प्रमोशनल टेक्स्ट मेसेज और OTP के लिए ये लागू नहीं होगा. (Photo : Getty)
Syndicate Bank का Canara Bank में विलय हो चुका है. इसलिए सिंडिकेट बैंक के ग्राहकों को अब NEFT, IMPS, RTGS और अन्य डिजिटल पेमेंट के लिए नए IFSC Codes का इस्तेमाल करना होगा. नए कोड ग्राहक केनरा बैंक की वेबसाइट, केनरा बैंक की किसी शाखा, अपने सिंडिकेट बैंक की पुरानी शाखा या https://canarabank.com/ifsc.html से हासिल कर सकते हैं.
जल्द प्राइवेट होने जा रहे IDBI Bank ने अपनी कई सर्विस के चार्ज को पहले ही उनके जैसा कर दिया है. जैसे अब बैंक के ग्राहकों को पहले साल में 60 और उसके बाद हर साल 50 चेक फ्री नहीं मिलेंगे. बल्कि ये लिमिट 20 की होगी. इसके ऊपर हर चेक के लिए ग्राहक को 5 रुपये देने होंगे. इसके अलावा बैंक में कैश डिपॉजिट करने की लिमिट, एटीएम ट्रांजैक्शन की लिमिट और चार्ज को भी बदला गया है. (Photo : Getty)
टैक्स सिस्टम को लेकर भी 1 जुलाई से बड़ा बदलाव होने जा रहा है. जिन करदाताओं का सालाना TDS 50,000 रुपये से ज्यादा कटता है और अगर उन्होंने पिछले दो साल से अपना आयकर रिटर्न नहीं भरा है तो अब 1 जुलाई से उन्हें ज्यादा TDS देना होगा. (Photo : Getty)
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी Maruti Suzuki India भी अपनी कारों के दाम 1 जुलाई से बढ़ाने जा रही है. हालांकि कंपनी ने अभी तक ये स्पष्ट जानकारी नहीं दी है कि किस मॉडल की कार कितनी महंगी होगी. लेकिन 2021 की शुरुआत से अब तक कंपनी जनवरी और अप्रैल में दो बार अपने दाम 34,000 रुपये तक बढ़ा चुकी है.
आम आदमी की सवारी दोपहिया वाहन भी आज से महंगे होने जा रहे. देश की सबसे बड़ी 2-व्हीलर कंपनी Hero MoroCorp की मोटरसाइकिलें और स्कूटर आज से 3,000 रुपये तक महंगे हो जाएंगे.
रसोई के चूल्हे की आग भी एक जुलाई से महंगी हो गई है. सरकारी तेल कंपनियों ने LPG सिलेंडर के दाम 25 रुपये बढ़ा दिए हैं. अगर घरेलू सिलेंडर की बात करें तो 1 जुलाई से 14.2 किलोग्राम का ये सिलेंडर दिल्ली में 834 रुपये का हो गया है. जबकि 19 किलोग्राम वाले कर्मशियल सिलेंडर का रेट 76 रुपये बढ़ गया है और अब नीले रंग के इस सिलेंडर का रेट 1550 है. (Photo : Getty)