scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

करना चाहते हैं खेती, जमीन खरीदने के लिए उठाएं इस योजना का लाभ

खेती के लिए लोन
  • 1/6

अगर आप खेती करना चाहते हैं, लेकिन अपनी जमीन नहीं है. इसलिए खेती नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में अब आप सरकारी की इस योजना से जुड़कर आप जमीन खरीद सकते हैं. लैंड पर्चेज स्कीम के तहत खेती के लिए जमीन खरीदने के लिए 85 फीसदी तक बैंक लोन दे रहा है. (Photo: Getty)

जमीन खरीदने के लिए लोन
  • 2/6

दरअसल, देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की लैंड परचेज स्कीम (LPS) के तहत किसानों को जमीन खरीदने के लिए 85 फीसदी तक पैसा लोन के रूप में मिल जाता है. किसान को केवल 15 फीसदी रकम चुकानी होती है. (Photo: Getty)

 जमीन खरीदने के लिए लोन
  • 3/6

 जमीन खरीदने के लिए किसान को SBI से 85 फीसदी तक लोन मिल जाएगा. लोन चुकाने के लिए किसानों को 7 से 10 साल तक का वक्त मिलेगा. लोन चुकाने के बाद जमीन का मालिकाना किसान को मिल जाएगा. (Photo: Getty)

Advertisement
किसानों के लिए खुशखबरी
  • 4/6

SBI की लैंड परचेज स्कीम (LPS) का मकसद छोटे किसानों को जमीन खरीदने में मदद करना है. इसके अलावा ऐसे लोगों को जमीन मुहैया कराई जाती है, जिनके पास कृषि योग्य जमीन नहीं है. इस लोन को पाने के लिए केवल एक शर्त है. लोन अप्लाई करने वाले के नाम पहले कोई लोन की रकम बकाया न हो. (Photo: Getty)

किसानों के लिए खुशखबरी
  • 5/6

नियम के मुताबिक जब तक किसान लोन की रकम नहीं चुका देते, तब तक जमीन का मालिकाना हक बैंक के पास रहेगा. लोन की रकम लौटाने के बाद बैंक किसान के नाम जमीन कर देगा. SBI को छमाही किश्त के रूप में रकम लौटानी होगी. (Photo: Getty)

जमीन खरीदने के लिए लोन
  • 6/6


इसके अलावा जमीन खरीदने के बाद किसानों को 2 साल तक लोन नहीं लौटाने का वक्त भी दिया जाता है. अगर जमीन कृषि योग्य नहीं है तो फिर उसे जमीन को कृषि योग्य बनाने के लिए दो साल तक किश्त नहीं लौटाने का वक्त मिलता है. जबकि अगर जमीन पहले से विकसित है तो फिर SBI एक साल का वक्त देता है.

Advertisement
Advertisement