अगर आप घर खरीदने की सोच रहे हैं, वो भी होम लोन लेकर, तो अगस्त का महीना आपके लिए बचत के हिसाब से बेहतर साबित हो सकता है. देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने नए होम लोन ग्राहकों को प्रोसेसिंग फीस (PF) में 100 फीसदी छूट की घोषणी की है.
SBI ने अगस्त महीने में होम लोन के प्रोसेसिंग फीस पर 100 प्रतिशत छूट के साथ 'मानसून धमाका ऑफर' की भी घोषणा की है. ये ऑफर नए घर खरीदारों के लिए 31 अगस्त 2021 तक उपलब्ध रहेगा. यानी इस महीने आप होम लोन पर खास छूट का फायदा उठा सकते हैं.
दरअसल, पहली अगस्त से पहले बैंक होम लोन पर 0.40 प्रतिशत का प्रोसेसिंग फीस चार्ज करता था. लेकिन अब प्रोसेसिंग फीस (PF) में 100 फीसदी की छूट देने का ऐलान किया है. बैंक का कहना है कि होम लोन ग्राहकों को इस लिमिटेड पीरियड ऑफर के जरिए काफी लाभ होगा. (Photo: Getty Images)
देश के सबसे बड़े बैंक की मानें तो घर खरीदने के लिए इससे बेहतर समय नहीं हो सकता है, क्योंकि SBI होम लोन की ब्याज दरें सिर्फ 6.70 प्रतिशत से शुरू होती हैं. जो कि अपने ऐतिहासिक निचले स्तर पर है.
SBI के एमडी सीएस शेट्टी ने कहा कि बैंक ने यह ऑफर लॉन्च कर ग्राहकों को तोहफा दिया है. बैंक को उम्मीद है कि इस ऑफर से रियलिटी सेक्टर में मकान और फ्लैट की बिक्री में तेजी आएगी. कम ब्याज दर का ऑफर अच्छे लोन रिपेमेंट करने वालों ग्राहकों को भी दिया जा रहा है.
गौरतलब है कि इससे पहले SBI ने जनवरी में होम लोन पर Processing Fees माफी का ऑफर दिया था. उस समय बैंक ने कहा था कि लोन की रकम और अच्छे सिबिल स्कोर के आधार पर दिए जाने वाले होम लोन को और ज्यादा आकर्षक बनाया गया है. (Photo: Getty Images)