scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

SBI रिपोर्ट में चेतावनी- आने वाली है कोरोना की तीसरी लहर, सितंबर में पीक!

SBI रिपोर्ट में चेतावनी
  • 1/7

कोरोना की दूसरी लहर अभी पूरी तरह से थमी नहीं है, जबकि तीसरी लहर जल्द आने की आशंका जताई जा रही है. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि भारत में कोरोना की तीसरी लहर अगले महीने यानी अगस्त में दस्तक दे सकती है. (Photo: Getty Images)

अगस्त में आ सकती है तीसरी लहर
  • 2/7

एसबीआई रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस की तीसरी लहर अगस्त महीने में आ सकती है, और सितंबर में अपने चरम पर होगी. यानी कोरोना महामारी की तीसरी लहर सितंबर महीने में अपने पीक पर पहुंच सकती है. (Photo: Getty Images)

मई में दूसरी लहर की पीक
  • 3/7

SBI की रिसर्च रिपोर्ट की मानें तो 7 मई को भारत में कोरोना की दूसरी लहर अपने पीक पर पहुंच गई थी. दूसरी लहर अप्रैल में भारत में आई और मई में अपने चरम पर पहुंच गई. जिससे दिल्ली, महाराष्ट्र, केरल और अन्य राज्यों के लाखों लोगों को परिवार प्रभावित किया.

Advertisement
21 अगस्त से कोरोना के बढ़ सकते हैें मामले
  • 4/7

SBI रिपोर्ट के अनुसार अगस्त महीने के दूसरे पखवाड़े से कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक 21 अगस्त से कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि वैश्विक आंकड़ों से पता चलता है कि तीसरी लहर की पीक के दौरान दूसरी लहर की तुलना में अधिक लोग वायरस से संक्रमित होंगे.

98 दिनों तक रह सकता तीसरी लहर का असर
  • 5/7

बैंक की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना की तीसरी लहर का असर करीब 98 दिनों तक रह सकता है. इसके अलावा जानकारों का मानना है कि यह दूसरी लहर जितनी ही गंभीर हो सकती है. 
 

वैक्सीनेशन अभियान में तेजी
  • 6/7

हालांकि, रिपोर्ट में कहा गया है कि वैक्सीनेशन अभियान को तेजी से चलाया जा रहा है, और इसका फायदा लोगों को मिलेगा. इसलिए तीसरी लहर में मृतकों की संख्या दूसरी लहर की तुलना में कम हो सकती है.

एसबीआई रिसर्च रिपोर्ट
  • 7/7

एसबीआई रिसर्च रिपोर्ट में बताया गया है कि विकसित देशों में दूसरी लहर की अवधि 108 और तीसरी की 98 दिन थी. अगर इस बार बेहतर तैयारी की जाती है तो मौतें कम की जा सकती हैं. यानी कोरोना की तीसरी लहर की रफ्तार को रोकी जा सकती है. 

Advertisement
Advertisement