भारतीय स्टेट बैंक (SBI) एक ऐसा अनूठा हॉलिडे पैकेज मुहैया कराता है जिसमें लोगों से किस्त में पैसे जमा कराए जाते हैं और इस पर उन्हें ब्याज भी दिया जाता है. यह एक तरह की मासिक आवर्ती जमा (RD) योजना है, यानी आप छुट्टियों के पैकेज के लिए हर महीने पैसे जमा कर सकते हैं. इस पर आपको ब्याज का भी फायदा मिलेगा.(फाइल फोटो: Getty Images)
पिछले एक साल से भी ज्यादा समय से कोरोना संकट की वजह से लोग घरों में कैद थे. लेकिन अब जब हालात सुधर रहे हैं, तो लोग छुट्टियां मनाने निकल रहे हैं. लोग पूरी तरह सुरक्षित और सतर्क रहकर हॉलिडे पर जाने की तैयारी कर रहे हैं. (फाइल फोटो: Getty Images)
पहले से बनाई गई योजना एवं नियमित बचत से यह सुनिश्चित होगा कि हॉलिडे पर जाना आपके लिए सपना न रह जाए, बल्कि आप उसे साकार कर पाएं. भारतीय स्टेट बैंक ने थॉमस कुक इंडिया के साथ मिलकर छुट्टी पर जाने वाले लोगों के लिए यह अनूठी बचत योजना शुरू की है. (फाइल फोटो: Getty Images)
इस योजना के तहत आप थॉमस कुक वेबसाइट पर हॉलिडे सेविंग अकाउंट पैकेज के तहत दिए गए हॉलिडे पैकेज का लाभ उठाने के लिए SBI की आवर्ती जमा (RD) में मासिक आधार पर बचत कर सकते हैं. (फाइल फोटो: Getty Images)
कैसे मिलता है योजना का लाभ: इसके लिए आप आपको थॉमस कुक की वेबसाइट पर जाना होगा और आप अपना मनपसंद पैकेज चुन सकते हैं. जो भी पैकेज आप चुनेंगे उसकी लागत को 13 भागों में बांटा जाएगा. (फाइल फोटो)
इसके बाद आपको ऑनलाइन एसबीआई पोर्टल पर रिडायरेक्ट कर दिया जाएगा, यहां आप 12 मासिक किश्तों के लिए ई-आवर्ती जमा खाता (ई-आरडी) खोल सकेंगे. आपकी ई-आरडी पर आपको लागू ब्याज दरों पर 12 माह के लिए ब्याज भी मिलेगा. (फाइल फोटो: Getty Images)