सीनियर सिटीजन्स स्पेशल एफडी स्कीम को मई 2020 में पेश किया गया था. पहले इसकी अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2020 थी जिसे बढ़ाकर 31 मार्च 2021 किया गया. अब इसे और आगे बढ़ाकर 30 जून 2021 कर दिया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा वरिष्ठ नागरिक इसका लाभ ले सकें.
(Photo:File)
इस योजना में सीनियर सिटीजन्स को एफडी पर आम ग्राहकों की तुलना मे पूरे 1% तक अधिक ब्याज मिलता है. अब देश के तीन प्रमुख बैंकों ने इसकी आखिरी डेट 30 जून तक बढ़ा दी है.
(Photo:File)
देश का सबसे बड़ा बैंक SBI अपने वरिष्ठ नागरिक ग्राहकों के लिए SBI WeCare एफडी स्कीम चलाता है. बैंक ने इसके लिए आखिरी तारीख 30 जून तक बढ़ा दी है. बैंक भी अपने वरिष्ठ नागरिक ग्राहकों को एफडी पर 0.75% अधिक ब्याज दे रहा है. इस तरह SBI WeCare में 5 साल की अवधि पर सीनियर सिटीजन्स को 6.15% का ब्याज मिल रहा है.
(Photo:File)
देश में निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक HDFC Bank ने सीनियर सिटीजन्स केयर एफडी स्कीम पर आम लोगों के मुकाबले 0.75% अधिक ब्याज की पेशकश की है. आम तौर पर वरिष्ठ नागरिकों को एफडी पर 0.50% तक अधिक ब्याज मिलता है, HDFC Bank इसमें 0.25% और जोड़कर अतिरिक्त ब्याज दे रहा है. इस तरह बैंक 5 साल की अवधि वाली इस एफडी स्कीम पर कुल ब्याज 6.25% है.
(Photo:File)