आजकल शेयर बाजार में आईपीओ की बहार है. अब तो हर हफ्ते तीन-चार आईपीओ आ रहे हैं. हर कोई इनमें निवेश कर पैसा कमाना चाहता है. लेकिन कई बार लोग ऐसी गलतियां कर जाते हैं जिनसे उनका आईपीओ आवेदन रद्द हो जाता है. हम आपको यहां बता रहे हैं कि आपको ऐसी कौन-सी सावधानियां बरतनी चाहिए जिससे आपका आवेदन रद्द न हो. (फाइल फाेटो)
पैन एक ही होना चाहिए: आपने आईपीओ आवेदन में जो परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN) दिखाया है और रकम जिस बैंक खाते से दिया है उसमें भी पैन एक ही होना चाहिए. आवेदक को पेमेंट या ब्लॉक पेमेंट उसी पैन नंबर के लिंक हुए बैंक अकाउंट से देना चाहिए जो पैन नंबर उसने आईपीओ आवेदन के लिए दिया है, अन्यथा उसका आवेदन निरस्त किया जा सकता है. (फाइल फाेटो)
बड़े निवेशक कट-ऑफ प्राइस पर टिक न करें: बड़े यानी एचएनआई निवेशकों को (जिन्होंने 2 लाख रुपये से ज्यादा के निवेश की सहमति दी है)आवेदन करते समय कट-ऑफ प्राइस विकल्प पर टिक नहीं करना चाहिए, क्योंकि उनको अपर प्राइस बैंक बैंड पर शेयर अलॉट होते हैं. (फाइल फाेटो)
छोटे निवेशक कट-ऑफ प्राइस पर टिक करें: छोटे निवेशकों यानी रिटेल इनवेस्टर्स को आवेदन फॉर्म में हमेशा कट-ऑफ प्राइस पर टिक करना चाहिए. छोटे निवेशकों को 2 लाख रुपये तक ही निवेश करना होता है. कट-आफ प्राइस वह प्राइस होती है, जिस पर कंपनी आवेदक को शेयर आवंटन के लिए तैयार रहती है. (फाइल फाेटो: Getty Images)
छोटे निवेशक शेयरहोल्डर कोटा में आवेदन करें: छोटे निवेशक आवेदन करते समय यह ध्यान रखें कि उनका आवेदन शेयरहोल्डर कोटा में होना चाहिए. उन्हें इस विकल्प पर टिक करना चाहिए. छोटे निवेशकों को इसी कोटा से शेयरों का आवंटन किया जाता है. (फाइल फाेटो: Getty Images)
डीमैट अकाउंट एक्टिव हो: आईपीओ के लिए आवेदन करते समय इस बात का ध्यान रखें कि आपका डीमैट अकाउंट एक्टिव होना चाहिए. डीमैट विवरण सही तरीके से भरा होना चाहिए और अकाउंट निष्क्रिय नहीं होना चाहिए. (फाइल फाेटो)
एक से ज्यादा आवेदन न करें: कई लोग अलग-अलग ब्रोकरेज हाउस में एक से ज्यादा डीमैट अकाउंट रखते हैं और इन अकाउंट से किसी आईपीओ के लिए एक से ज्यादा आवेदन कर देते हैं. ऐसे में उनका आवेदन अवैध मानते हुए निरस्त किया जा सकता है. (फाइल फाेटो: Getty Images)
अंतिम मिनट में आवेदन न करें: कई वेबसाइट अपनी सब्सक्रिप्शन संख्या बढ़ाने के लिए ऑफलाइन मोड में अंतिम मिनट में भी IPO आवेदन स्वीकार कर लेते हैं. लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि ऐसे आवेदनों को अस्वीकार किया जा सकता है और लॉटरी सिस्टम वाले आवेदन में उन्हें बाहर किया जा सकता है. (फाइल फाेटो)