scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

गुजरात की इस सरकारी कंपनी ने निवेशकों को किया मालामाल, एक साल में पैसा डबल

शेयर बाजार में तेजी का दौर
  • 1/6

शेयर बाजार में तेजी के दौर में इन दिनों बहुत-सी कंपनियां कमाल कर रही हैं और निवेशक इनमें पैसा लगाकर मालामाल हो रहे हैं. गुजरात की एक सरकारी कंपनी गुजरात गैस (Gujarat Gas ltd) ने ऐसा ही कमाल किया है. एक साल में इसमें पैसा लगाने वाले निवेशक का धन डबल हो गया है. (फाइल फोटो)

शानदार रिटर्न दिया
  • 2/6

एक साल पहले गुजरात गैस के शेयर का दाम 304 रुपये था, गुरुवार 8 अक्टूबर को यह 635.10 रुपये पर बंद हुआ. यानी पिछले 12 महीने में इस कंपनी के शेयरों ने करीब 109 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसकी तुलना में सेंसेक्स ने करीब 50 फीसदी और निफ्टी ने करीब 51 फीसदी का रिटर्न दिया है. पिछले तीन साल में यह शेयर 420 फीसदी बढ़ा है और इस साल की शुरुआत से अब तक करीब 69 फीसदी बढ़ चुका है. (फाइल फोटो: Getty Images)

खरीदने की सलाह
  • 3/6

बीएसई में कंपनी की बाजार पूंजी फिलहाल करीब 43,719.66 करोड़ रुपये की है. ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर को 'खरीदने' की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 850 रुपये तय किया है. इसका कहना है कि हाल में अहमदाबाद ग्रामीण इलाके के बारे में कंपनी के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट का एक निर्णय आया है जिससे अगले तीन साल में इसे काफी फायदा मिल सकता है. (फाइल फोटो)

Advertisement
गुजरात गैस की बिक्री पर सकारात्मक असर
  • 4/6

यही नहीं, कंपनी ने हाल में गैस के दाम काफी बढ़ाए हैं जिससे यह संकेत मिलता है कि वह विपरीत पर‍िस्थ‍ितियों में भी अपने मार्जिन को बचाए रखने का प्रयास करेगी. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि गुजरात के इंडस्ट्रयिल हब में प्रदूषण नियंत्रण को लेकर बढ़ रही सख्ती से गुजरात गैस की बिक्री पर सकारात्मक असर पड़ेगा, क्योंकि प्राकृतिक गैस की डिमांड काफी बढ़ेगी. (फाइल फोटो: gujaratgas.com)

कर्ज चुकाने की मजबूत क्षमता
  • 5/6

MarketsMojo के मुताबिक कंपनी के पास कर्ज चुकाने की मजबूत क्षमता है. इसका कर्ज और EBITDA अनुपात काफी कम 0.93 है. गुजरात गैस देश का सबसे बड़ा सिटी गैस वितरण की खिलाड़ी है. इसकी उपस्थति गुजरात, महाराष्ट्र के थाणे और दादरा एवं नागर हवेली के करीब 23 जिलों में है. (फाइल फोटो)

वित्तीय नतीजे भी काफी अच्छे
  • 6/6

कंपनी के वित्तीय नतीजे भी काफी अच्छे हैं. वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी को 1,275.50 करोड़ रुपये का शानदार मुनाफा हुआ है. इसने प्रति शेयर 18.53 रुपये का मुनाफा दिया है. हालांकि किसी भी शेयर का पुरानाप्रदर्शन यह साबित नहीं करता कि वह आगे भी बेहतर प्रदर्शन करेगा. इसलिए हमारी आपको सलाह है कि इसमें निवेश करने से पहले सेबी में रजिस्टर्ड किसी निवेश सलाहकार से राय जरूर लें. (फाइल फोटो) (www.businesstoday.in के इनपुट पर आधारित) 

Advertisement
Advertisement