scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

पांच साल में निवेशकों को दिया 2874% का रिटर्न, ये शेयर तो कमाल का है!

जबरदस्त रिटर्न दिया
  • 1/6

शेयर बाजार में कई शेयर रिटर्न के मामले में कमाल करते रहे हैं. ऐसा ही एक शेयर है Alkyl Amines Chemicals जिसने पिछले तीन साल में 1400 फीसदी और पांच साल में  2874 फीसदी का रिटर्न दिया है.  इस शेयर ने पिछले एक साल में भी 393 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है. (फाइल फोटो)

 एक साल में ही 393 फीसदी का रिटर्न
  • 2/6

एक साल में पांच गुना: 27 जुलाई, 2020 को एल्काइल अमीन्स के शेयर की कीमत 909.5 रुपये थी और सोमवार को यानी 26 जुलाई 2021 को यह शेयर 4,490 रुपये तक पहुंच गया. इस तरह इस शेयर ने एक साल में ही 393 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसकी तुलना अगर सेंसेक्स से करें तो इस दौरान सेंसेक्स ने महज 39 फीसदी का रिटर्न दिया है. (फाइल फोटो)

एक साल में पांच गुना
  • 3/6

इसका मतलब यह है कि अगर किसी ने एक साल पहले एल्किल अमीन्स के शेयर में 5 लाख रुपये लगाए होते तो आज यह 24.68 लाख रुपये तक पहुंच गए होते. यह शेयर पिछले तीन साल में 1,497 फीसदी और पांच साल में 2,874 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. यह साल 2021 की पहली छमाही में ही दोगुना बढ़ चुका है. (फाइल फोटो)

Advertisement
amine जैसे रसायन निर्माताओं की चांदी
  • 4/6

क्यों आ रहा उछाल: जानकारों का मानना है कि देश में कोविड वैक्सीन के निर्माण में तेजी आने के साथ ही अमीन (amine) जैसे रसायन के निर्माताओं की चांदी हो गई है और इनको काफी फायदा होगा. आज यह शेयर बीएसई पर 11 फीसदी चढ़कर 4,490 रुपये तक पहुंच गया, जो कि इसका 52 हफ्ते का ऊंचा स्तर है. (फाइल फोटो)

कर्ज अनुपात कम
  • 5/6

इसके साथ ही इसका मार्केट कैप 22,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. जानकार कहते हैं कि शॉट टर्म के लिए इस शेयर का आउटलुक पॉजिटिव है.  MarketsMojo के मुताबिक कंपनी का कर्ज-EBITDA अनुपात काफी कम है यानी यह लोन को चुकाने में सक्षम है. (फाइल फोटो)

महाराष्ट्र और गुजरात में करीब 12 कारखाने
  • 6/6

कंपनी ने मार्च 2021 की तिमाही में 92.60 करोड़ रुपये कमाए हैं. एक साल पहले इसी अवध‍ि में कंपनी ने सिर्फ 49.21 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है. Alkyl Amines Chemicals कई तरह के रसायन बनाती है. इसके पास महाराष्ट्र और गुजरात में करीब 12 कारखाने हैं. (फोटो: Facebook) (www.businesstoday.in के इनपुट पर आधारित) 

Advertisement
Advertisement