भारतीय शेयर बाजार में पिछले एक साल में जिस तरह से बढ़त हुई है उसकी वजह से कई पेनी शेयरों (penny stock) ने भी काफी कमाल किया है. ऐसा ही एक पेनी शेयर है Gita Renewable Energy (GRE) जिसने एक साल में निवेशकों का धन 42 गुना कर दिया है. इसमें निवेश करने वाले शेयरधारक मालामाल हो गए हैं. (फाइल फोटो: Reuters)
गीता रीन्यूएबल एनर्जी (Gita Renewable Energy) में पिछले एक महीने में ही 86.39% फीसदी का उछाल आया है. Gita Renewable Energy मुख्यत: विंड, सोलर और हाइड्रो एनर्जी कारोबार में है. कंपनी का गठन 2010 में हुआ था और इसका केंद्र तमिलनाडु के Gummidipoondi में है. (फाइल फोटो: Getty Images )
इस तरह पिछले एक साल में GRE ने करीब 4,197 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. यह शेयर एक साल पहले 29 अक्टूबर 2020 को 6.07 रुपये पर बंद हुआ था. हालांकि आज शुक्रवार यानी 29 अक्टूबर 2021 को इस शेयर में 5 फीसदी का लोअर सर्किट लग गया, लेकिन इसके बावजूद इसकी कीमत बीएसई पर यह शेयर 254.8 रुपये की ऊंचाई तक पहुंच गया. (फाइल फोटो: Getty Images )
इस तरह अगर किसी व्यक्ति ने इस शेयर में 1 साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो आज उसका धन करीब 42 लाख रुपये तक (यानी करीब 42 गुना) पहुंच गया होगा. इसकी तुलना में सेंसेक्स ने एक साल में 50.74 फीसदी का ही रिटर्न दिया है. बीएसई पर इस शेयर का मार्केट कैप 104.78 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. (फाइल फोटो)
इसकी तुलना अगर इसकी प्रतिस्पर्धी कंपनियों से की जाए तो एक साल में Ravindra Energy ने 97 फीसदी और Urja Global ने 50.8 फीसदी का रिटर्न दिया है. सितंबर तिमाही तक इस कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी 73.05 फीसदी और पब्लिक शेयर होल्डिंग 26.95 फीसदी थी. (फाइल फोटो: Reuters)
इस बात का रहे ध्यान: इस शेयर में पिछले कई दिनों से गिरावट का दौर है. शुक्रवार को इसमें 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा. इसको बीएसई के ग्रेडेड सर्विलांस मेजर्स (GSM) के दूसरे स्टेज के तहत रखा गया है. इसके तहत शेयरों के बारे में गतिविधि पर खास निगरानी रखी जाती है. (फाइल फोटो: Getty Images)
इस शेयर की शानदार तेजी Gita Renewable Energy के वित्तीय प्रदर्शन से भी मेल नहीं खाती. सिर्फ दो तिमाहियों (मार्च और जून 2021) के अलावा इस कंपनी को साल 2017 से लगातार घाटा ही हुआ है. मार्च 2021 की तिमाही में इसे 15 लाख रुपये और जून 2021 की तिमाही में 36 लाख रुपये का मुनाफा हुआ था. (फाइल फोटो)
इसीलिए जानकार खासकर पेनी शेयरों में निवेश को लेकर काफी सतर्क रहने की सलाह देते हैं.पेनी शेयर उन शेयरों को कहते हैं जिनकी कीमत 10 रुपये या उससे कम होती है. इन शेयरों में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी बहुत ज्यादा होती है. इसलिए इनमें मैनिपुलेशन की गुंजाइश भी काफी ज्यादा रहती है. फिर भी अगर आपको लगता है कि ऐसे शेयर में निवेश कर आप पैसा बनाना चाहते हैं तो आपको सेबी में रजिस्टर्ड किसी निवेश सलाहकार से राय लेकर ऐसा करना चाहिए. (फाइल फोटो: Getty Images ) (www.businesstoday.in के इनपुट पर आधारित)