scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

Share Market: इस पेनी शेयर की जबरदस्त तेजी से लोग हैरान, एक साल में दिया 2056% का रिटर्न

कई पेनी शेयर कमाल कर रहे हैं
  • 1/6

शेयर बाजार (Share Market BSE NSE) में आजकल कई ऐसे पेनी शेयर हैं जो कमाल कर रहे हैं. ऐसा ही एक शेयर है आदिनाथ टेक्सटाइल्स (Adinath Textiles) जिसने एक साल में करीब 2056 फीसदी का रिटर्न दिया है. गुरुवार को इसके शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगाना पड़ा. (फाइल फोटो)

शेयर में जबरदस्त तेजी से लगा अपर सर्किट
  • 2/6

पेनी शेयर बहुत छोटी कंपनियों के उन शेयरों को कहते हैं जिनके दाम बहुत कम होते हैं. भारत में 10 रुपये से कम दाम वाले शेयरों को पेनी शेयर कहते हैं. एक साल पहले 25 अगस्त 2020 को Adinath Textiles का शेयर 1.55 रुपये पर था. इसके बाद बीएसई में आज यानी 26 अगस्त, 2021 गुरुवार को इस शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगाना पड़ा, जब यह उछलकर अब तक के ऑल टाइम हाई 33.42 रुपये पर पहुंचा. (फाइल फोटो)

धन को बनाया कई गुना
  • 3/6

यानी एक साल पहले अगर किसी ने Adinath Textiles में 1 लाख रुपये लगाए होंगे तो आज उसके शेयरों का मूल्य करीब 21.56 लाख रुपये तक पहुंच गया होगा. यह शेयर मंगलवार को 30.32 रुपये पर बंद हुआ था और बुधवार को यह 31.83 पर बंद हुआ. इसकी तुलना में सेंसेक्स में एक साल में करीब 45 फीसदी की ही बढ़ोतरी हुई है. इस साल की शुरुआत से अब तक यह शेयर करीब 1800 फीसदी बढ़ चुका है. इसने अपने ग्रुप के अन्य शेयरों को काफी पीछे छोड़ दिया है. (फाइल फोटो)

Advertisement
एक्रिलिक यार्न की मैन्युफैक्चरिंग करती है कंपनी
  • 4/6

क्या करती है कंपनी: Adinath Textiles ब्लेंडेड एक्रिलिक यार्न की मैन्युफैक्चरिंग करती है और सूट, शर्ट के कपड़ों, ड्रेस मटीरियल की ट्रेडिंग के कारोबार में भी है. इसी तरह के कारोबार करने वाले  Page इंडस्ट्रीज के शेयरों में पिछले एक साल में करीब 52 फीसदी की बढ़त हुई है. दूसरी तरह वेलस्पन इंडस्ट्रीज के शेयरों में करीब 157 फीसदी की बढ़त हुई है. एक और शेयर KPR मिल करीब 217 फीसदी बढ़ा है, जबकि लक्स इंडस्ट्रीज के शेयरों में 199 फीसदी की बढ़त हुई है. (फाइल फोटो: Getty Images)

मुनाफा कुछ खास नहीं
  • 5/6

हालांकि कई एक्सपर्ट इस शेयर से सचेत रहने की भी सलाह दे रहे हैं, क्योंकि इसमें आया जबरदस्त उछाल इसके नतीजों से मेल नहीं खाता. पिछले पांच तिमाही में कंपनी ने कोई बिक्री नहीं की है. जून 2021 तिमाही में इसका मुनाफा (net profit) महज 23 लाख रुपये रहा है. हालांकि जून 2020 में तो कंपनी का मुनाफा महज 5 लाख रुपये था. पूरे वित्त वर्ष 2021 में कंपनी को 32 लाख रुपये का मुनाफा हुआ है. गौरतलब है कि कंपनी में जून तिमाही तक प्रमोटर की हिस्सेदारी 43.64 % थी. (फाइल फोटो)

सचेत रहना होगा
  • 6/6

रहना होगा सचेत: पेनी शेयरों में निवेश काफी जोख‍िमभरा होता है, इसलिए ज्यादातर एक्सपर्ट इनसे बचने की सलाह देते हैं. हमारी भी सलाह यह है कि आपको पेनी शेयरों से सचेत रहना चाहिए क्योंकि इनमें उतार-चढ़ाव का जोख‍िम काफी ज्यादा होता है. ऐसे शेयरों में प्रमोटर्स की होल्ड‍िंग ज्यादा होती है, इसलिए इनमें मैनिपुलेशन की आशंका ज्यादा रहती है. आप अगर ऐसे किसी शेयर में पैसा लगाना ही चाहते हैं तो आपको किसी अच्छे निवेश सलाहकार से राय लेकर ही करना चाहिए. (फाइल फोटो: PTI) (www.businesstoday.in के इनपुट पर आधारित)

Advertisement
Advertisement