अगर आप आईपीओ में निवेश के बारे में सोच रहे हैं तो फिर अक्टूबर महीने में आपको भरपूर मौके मिलने वाले हैं. इस महीने करीब 10 कंपनियां आईपीओ लॉन्च कर सकती हैं. इस IPO के जरिये कंपनियां 20 हजार करोड़ रुपये तक जुटा सकती हैं. (Photo: Getty Images)
दरअसल, फिलहाल शेयर बाजार में तेजी का माहौल है और लिक्विडिटी भरपूर होने की वजह से IPO को शानदार रिस्पॉन्स मिलने की संभावना है. इस महीने नायका, नॉर्दर्न आर्क कैपिटल, स्टार हेल्थ एंड अलाइड इंश्योरेंस, फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, एमक्योर फॉर्मास्युटिकल्स और मोबिक्विक जैसी कंपनियां IPO लॉन्च करने की तैयारी में हैं. (Photo: Getty Images)
यही नहीं, जानकारों की मानें तो वित्त वर्ष 2021-22 के बाकी महीनों में बड़ी संख्या में IPO बाजार में आ सकते हैं. हालांकि सबकुछ शेयर बाजार के मूड पर निर्भर करेगा. अगर बाजार का सेंटीमेंट अच्छा रहा तो फिर लगातार नई कंपनियां शेयर बाजार में दस्तक दे सकती हैं. (Photo: Getty Images)
करीब 35 कंपनियां का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में आईपीओ लॉन्च करने का प्लान है. जिसके जरिये करीब 80 हजार करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे. इससे पहले साल 2017 की तीसरी तिमाही में 36 आईपीओ लॉन्च हुए थे, और इससे कंपनियों ने बाजार से 67,147 करोड़ रुपये जुटाए थे. (Photo: Getty Images)
गौरतलब है कि सितंबर महीने में 5 कंपनियों ने IPO से करीब 6,700 करोड़ रुपये हासिल किए. इनमें एमि ऑर्गेनिक्स, विजया डायग्नोस्टिक्स, सनसेरा इंजीनियरिंग, पारस डिफेंस और आदित्य बिड़ला सन लाइफ AMC शामिल हैं. आदित्य बिड़ला सन लाइफ AMC की लिस्टिंग 11 अक्टूबर को होने वाली है. (Photo: Getty Images)
वहीं पिछले 6 महीनों में यानी चालू वित्त-वर्ष की पहली छमाही में 26 कंपनियों ने आईपीओ लॉन्च की. इस आईपीओ के जरिए 59,716 करोड़ रुपये जुटाए गए. बता दें, पिछले एक साल में आईपीओ का बाजार गुलजार रहा है, लगभग सभी आईपीओ में निवेशकों को अच्छा लिस्टिंग गेन और उसके बाद भी स्टॉक में तेजी का फायदा हुआ है. (Photo: Getty Images)