शेयर बाजार के मल्टीबैगर यानी कम समय में कई गुना बढ़ जाने वाले शेयरों की तलाश बड़े-बड़े निवेशकों को भी रहती है. ऐसा ही एक शेयर है 'राघव प्रोडक्टिविटी एनहांसर्स लिमिटेड' (Raghav Productivity Enhancers Limited) जिसने एक साल में करीब 600 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. इस शेयर में दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला भी करीब 31 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रहे हैं. बुधवार को इस शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा और यह 790.30 रुपये पर पहुंच गया.
RPEL ने कहा है कि वह राकेश झुनझुनवाला को 6,00,000 अनसेक्योर्ड कंपल्सरी कन्वर्टिबल डिबेंचर (CCD) जारी करेगी जो करीब 30.9 करोड़ रुपये का होगा. यह तरजीही आवंटन निजी प्लेसमेंट के आधार पर होगा. यह एक ऐसा बॉन्ड होता है जो एक तय डेट पर शेयरों में बदल जाता है. (फाइल फोटो)
यह शेयर पिछले 12-13 दिन से लगातार बढ़ रहा है और इस दौरान करीब 56% फीसदी बढ़ा है. पिछले एक साल में यह शेयर करीब 611 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. यह शेयर 3 अगस्त, 2020 को 111 रुपये पर था और इस 3 अगस्त 2021 यानी मंगलवार को यह 752.70 रुपये और 4 अगस्त यानी बुधवार को 790.30 रुपये रुपये पर पहुंच गया. आज यानी बुधवार को बीएसई में इसमें 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा. (फाइल फोटो)
इस तरह एक साल में इस शेयर ने करीब 611 फीसदी का रिटर्न दिया है. यानी इस शेयर में अगर किसी ने एक साल पहले 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज उसका शेयर मूल्य 7 लाख रुपये को भी पार कर गया होता. इस साल की शुरुआत से अब तक यह शेयर 212 फीसदी तक बढ़ चुका है. (फाइल फोटो)
इस कंपनी का बाजार पूंजीकरण 859.55 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है. MarketsMojo के मुताबिक राघव प्रोडक्टिविटी एनहांसर्स लिमिटेड कंपनी के पास कर्ज चुकाने की मजबूत क्षमता है और इसका डेट-EBITDA रेश्यो काफी कम 0.34 का है. पिछले एक साल में करीब फीसदी का रिटर्न दिया है. यही नहीं पिछले 3 साल, 1 साल या 3 महीने में इस शेयर ने बीएसई 500 से बेहतर प्रदर्शन किया है.
कंपनी ने जून 2021 की तिमाही में 4.28 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है. पूरे एक साल में कंपनी को सिर्फ 0.58 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है. जून तिमाही में कंपनी की आय 127 फीसदी बढ़कर 20.61 करोड़ रुपये तक पहुंच गई. इसी तरह जून 2021 की तिमाही में कंपनी की प्रति शेयर कमाई बढ़कर 3.94 रुपये तक पहुंच गई, जबकि एक साल पहले यानी जून 2020 में यह सिर्फ 0.58 रुपये थी. (फाइल फोटो)
साल 2009 से संचालित और जयपुर केंद्रित यह कंपनी कई तरह के उद्योगों को Acidic Premix Ramming Mass, Silica Ramming Mass, कास्टिंग पाउडर जैसे मटीरियल की सप्लाई करती है. आगे चलकर कंपनी स्टील इंडस्ट्री में काम आने वाले Tundish बोर्ड और ग्लास इंडस्ट्री में काम आने वाले quartz पाउडर की आपूर्ति पर जोर बढ़ाना चाहती है. (फाइल फोटो)