scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

Share Market: ढाई साल में 45000% रिटर्न! इस शेयर की तेजी हैरान करने वाली

कई पेनी शेयर ने कमाल का रिटर्न दिया
  • 1/6

शेयर बाजार में हाल के वर्षों में कई पेनी शेयर ने कमाल का रिटर्न दिया है. ऐसा ही एक शेयर है Flomic Global Logistics का, जिसने पिछले ढाई साल में करीब 45,000 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस शेयर में अगर ढाई साल पहले किसी ने 1 लाख रुपये लगाए होंगे तो आज उसका निवेश करीब 4.51 करोड़ रुपये हो गया होगा. पेनी शेयर 10 रुपये या उससे कम कीमत के शेयरों को कहते हैं. (फाइल‍ फोटो)

बीएसई, एनएसई पर जबरदस्त रिटर्न
  • 2/6

इस शेयर ने इस साल जनवरी से अब तक करीब 7932 फीसदी का रिटर्न दिया है और पिछले एक साल में 12,431 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसकी तुलना में सेंसेक्स ने एक साल में करीब 38 फीसदी का रिटर्न दिया है. 28 मार्च 2019 को यह शेयर सिर्फ 0.35 रुपये पर बंद हुआ था. सोमवार को बीएसई पर यह शेयर बढ़कर 150.40 रुपये पर पहुंच गया, यानी इसने ढाई साल में करीब 45014% तक का रिटर्न दिया है. (फाइल‍ फोटो)

5 फीसदी का अपर सर्किट लगा
  • 3/6

मंगलवार को बीएसई पर यह शेयर 157.90 रुपये तक पहुंचा और इसमें 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया. पिछले तीन सत्रों में ही यह शेयर 21 फीसदी तक चढ़ गया. बीएसई पर इसका मार्केट कैप बढ़कर 113.69 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. (फाइल‍ फोटो)

Advertisement
शेयर में काफी उतार-चढ़ाव
  • 4/6

काफी उतार-चढ़ाव: इस शेयर में भी काफी उतार-चढ़ाव देखा गया है. यह शेयर 28 अक्टूबर, 2021 को पिछले 52 हफ्ते की ऊंचाई 216.30 रुपये पर पहुंच गया था. इसी तरह 13 नवंबर, 2020 को यह 52 हफ्ते के निचले स्तर 1.22 रुपये पर पहुंच गया था. इस कंपनी के शेयरों में आई अचानक तेजी इसके वित्तीय नतीजों से मेल नहीं खाती. सितंबर तिमाही में कंपनी के शुद्ध मुनाफे में 17.65% की गिरावट आई थी. हालांकि इसकी बिक्री 100 फीसदी बढ़कर 80.44 करोड़ रुपये तक पहुंच गई. (फाइल‍ फोटो: Getty Images)

लॉजिस्ट‍िक कंपनी है
  • 5/6

सितंबर तिमाही के आंकड़ों के मुताबिक दो प्रमोटर्स के पास कंपनी की 27.49 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास इसकी 72.51 फीसदी हिस्सेदारी है. यह एक लॉजिस्ट‍िक कंपनी है जो वेयरहाउसिंग, फ्रेट फॉरवर्ड‍िंग, कस्टम ब्रोकिंग, कार्गो जैसी कई सेवाओं में है. इसके ग्राहक दुनिया के कई देशों में हैं. (फाइल‍ फोटो: Flomic Global)

निवेश सलाहकार से राय लें
  • 6/6

रहें सचेत: आपको यह बात ध्यान में रखनी होगी कि पेनी शेयरों में प्रमोटर की हिस्सेदारी ज्यादा होती है, इसलिए इसमें मैनुपुलेशन करना आसान होता है. शेयर बाजार में किसी शेयर में पिछले दिनों में आई तेजी इस बात की गारंटी नहीं होती कि आगे भी उसमें तेजी आएगी. अगर आपको ऐसे किसी शेयर में निवेश करने का मन है तो सेबी में रजिस्टर्ड किसी निवेश सलाहकार से राय जरूर लें. (फाइल‍ फोटो: PTI)

Advertisement
Advertisement