scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

सोने से ज्यादा चांदी में चमक, महज इतने दिन में करीब 4000 रुपये बढ़ा भाव!

चार दिन में बढ़ा 2,400 का भाव
  • 1/7

बीते महीने 30 अप्रैल को हाजिर बाजार में चांदी का भाव 67,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ. इसके बाद जब बाजार 3 मई को दोबारा खुला तो चांदी का भाव 68,297 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया और यह 68,475 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ. जबकि 4 मई यह 70,000 रुपये के पार पहुंच गया और 70,205 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुआ. इस तरह महज 4 दिन में इसके भाव 2,405 रुपये की तेजी देखी गई. (All Photos : Getty Images)

7 मई के बाद भाव लगातार 70 पार
  • 2/7

चांदी के भाव में 4 मई के बाद दो दिन मामूली गिरावट देखी गई. यह 70 से नीचे उतरकर फिर से 68,000 से 69,000 रुपये प्रति किलोग्राम के दायरे में आ गई. इसके बाद 7 मई को जब चांदी के भाव चढ़े तब से यह लगातार 70,000 रुपये प्रति किलोग्राम के पार बनी हुई है. हाजिर बाजार में इसके भाव 17 मई को 71,735 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुए.

महज 17 दिन में करीब 4,000 की तेजी
  • 3/7

चांदी के हाजिर बाजार भाव की तुलना पिछले महीने के भाव से की जाए तो 30 अप्रैल 2021 की ये 67,800 रुपये पर प्रति किलोग्राम था. वहीं 17 मई को इसका बंद भाव 71,735 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. इस तरह महज 17 दिन में चांदी ने 3,935 रुपये प्रति किलोग्राम (लगभग 4,000 रुपये) का रिटर्न दिया है. वहीं 18 मई 2021 को चांदी का भाव 73,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रहा है. इतना ही नहीं वायदा बाजार में भी चांदी की चमक बरकरार है.

Advertisement
वायदा बाजार में चांदी की चमक
  • 4/7

देश के सबसे प्रमुख वायदा बाजार MCX पर भी चांदी का भाव बुलंदियों को छू रहा है. एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 जुलाई 2021 के लिए चांदी का भाव 73,797 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रहा है. इसमें लगातार बढ़त का रुख बना हुआ है. इस तरह चांदी में निवेश करने वालों को बीते समय में काफी अच्छा रिटर्न मिला है और आगे भी इसकी संभावना बनी हुई है.

सोने के भाव में धीमी तेजी
  • 5/7

इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के आंकड़ों के आधार पर देखें तो इन्हीं 18 दिन में सोने का भाव बढ़ा जरूर है, लेकिन उसमें चांदी जैसी चमक नहीं देखी गई. 30 अप्रैल को सोने का बंद भाव 46,791 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो 17 मई 2021 को 1,355 रुपये की बढ़त के साथ 48,146 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. वहीं 18 मई 2021 को इसका भाव 48,480 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला.

चांदी पर सोने से ज्यादा रिटर्न
  • 6/7

अगर हम भाव से इतर प्रतिशत के हिसाब से सोने और चांदी के निवेश पर रिटर्न को देखें तो भी चांदी ने महज 18 दिन के निवेश पर सोने से ज्यादा रिटर्न दिया है. मान लीजिए किसी व्यक्ति ने 30 अप्रैल को 10 ग्राम सोने पर 46,791 रुपये निवेश किए और 17 मई को 48,146 रुपये में बेचा तो उसे 1,355 रुपये का रिर्टन मिला जो उसके निवेश पर मात्र 2.9% का रिटर्न है. वहीं दूसरी तरफ यदि उसी व्यक्ति ने थोड़ा और पैसा लगाकर 67,800 रुपये की एक किलोग्राम चांदी में निवेश किया होता तो उसे 17 मई को इस पर 5.82% का रिटर्न मिलता क्योंकि इस दिन चांदी का बंद भाव 71,735 रुपये प्रति किलोग्राम पर था यानी कुल रिटर्न 3,945 रुपये.

इंटरनेशनल मार्केट में भी भाव तेज
  • 7/7

रॉयटर्स की खबर के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने और चांदी के भाव में तेजी बनी हुई है. डॉलर के कमजोर होने, कोरोना वायरस को लेकर बढ़ती चिंता और महंगाई के बढ़ते दबाव के चलते सोने और चांदी में बढ़त बरकरार है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 1,868.30 डॉलर प्रति औंस तक चला गया. जबकि चांदी भाव भी 1,240 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया है.

Advertisement
Advertisement