पिछले हफ्ते देश की टॉप- 10 कंपनियों में से 6 कंपनियों के संयुक्तरूप से मार्केट कैप में 60,198.67 करोड़ रुपये बढ़ोतरी दर्ज की गई. सबसे अधिक लाभ इंफोसिस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को हुआ.
इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल), हिन्दुस्तान यूनिलीवर लि. (एचयूएल), इंफोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक और भारती एयरटेल भी लाभ में रहीं. दूसरी तरफ HDFC बैंक, एचडीएफसी, ICICI बैंक और बजाज फाइनेंस के बाजार मूल्यांकन में गिरावट दर्ज की गई.
दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) 19,849.41 करोड़ रुपये उछलकर 5,26,627.07 करोड़ रुपये पहुंच गया. TCS का एमकैप 17,204.68 करोड़ रुपये बढ़कर 10,91,362.33 करोड़ रुपये जबकि HUL की बाजार हैसियत 16,035.72 करोड़ रुपये बढ़कर 5,63,881.75 करोड़ रुपये पहुंच गई.
भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 3,518.83 करोड़ रुपये बढ़कर 2,82,079.59 करोड़ रुपये जबकि कोटक महिंद्रा बैंक 2,544.02 करोड़ रुपये की तेजी के साथ 3,88,414.04 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का एमकैप 1,046.01 करोड़ रुपये बढ़कर 12,64,021.09 करोड़ रुपये पहुंच गया. दूसरी तरफ, HDFC बैंक का मूल्यांकन 7,755 करोड़ रुपये घटकर 7,69,364.60 करोड़ रुपये जबकि HDFC का बाजार पूंजीकरण 4,445.63 करोड़ रुपये कम होकर 4,41,728.42 करोड़ रुपये पर आ गया.
बजाज फाइनेंस का मूल्यांकन 4,121.69 करोड़ रुपये कम होकर 3,12,360.19 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का एमकैप 2,263.57 करोड़ रुपये घटकर 3,54,590.10 करोड़ रुपये पर आ गया.