scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

एक ही दिन ओपन हो रहे हैं तीन IPO, निवेश से पहले जानें पूरी डिटेल्स

IPO में निवेश का मौका
  • 1/7

पिछले करीब दो महीने से आईपीओ लॉन्च होने का सिलसिला थम गया था. लेकिन अब फिर एक के बाद एक तीन आईपीओ लॉन्च हो जा रहे हैं. शेयर बाजार में मजबूती को देखते हुए कई कंपनियां अपना IPO लॉन्च करने की तैयारी में हैं. ऐसे में अगर आप आईपीओ में निवेश का मन बना रहे हैं तो फिर आपके लिए यह एक बेहतर मौका है. (Photo: Getty Images)

Shyam Metalics and Energy IPO
  • 2/7

Shyam Metalics and Energy IPO
स्टील मैन्युफैक्चिरिंग कंपनी श्याम मेटेलिक्स एंड एनर्जी (Shyam Metalics and Energy) का आईपीओ 14 जून को खुलेगा और 16 जून को बंद होगा. कंपनी की आईपीओ के जरिए 909 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. फिलहाल श्याम मेटेलिक्स और सहयोगी कंपनी SSPL पर अभी 850 करोड़ से ज्यादा कर्ज है.

श्याम मेटेलिक्स एंड एनर्जीआईपीओ का प्राइस बैंड
  • 3/7

श्याम मेटेलिक्स एंड एनर्जी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 303 से 306 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इस आईपीओ में 657 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू होगा और 252 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल होगा. जिसके तहत कंपनी के प्रमोटर अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे. इस आईपीओ का लॉट साइज 45 शेयरों का है.

Advertisement
Shyam Metalics के पास 3 स्टील मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स
  • 4/7

Shyam Metalics के पास फिलहाल 3 स्टील मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं, जो ओडिशा के संभलपुर और जमुरिया के साथ पश्चिम बंगाल के मंगलपुर में हैं. कंपनी सालाना 57 लाख टन से अधिक स्टील का उत्पादन करती है.

Sona Comstar IPO
  • 5/7

Sona Comstar IPO
देश की सबसे बड़ी ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनी सोना कॉमस्टार (Sona Comstar) का आईपीओ भी 14 जून को लॉन्च होगा. कंपनी ने इस आईपीओ के जरिये 5500 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. यह देश में किसी भी ऑटो पार्ट्स कंपनी का सबसे बड़ा आईपीओ है.
 

Sona Comstar का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 16 जून तक खुला रहेगा
  • 6/7

अमेरिकी इंवेस्टमेंट फर्म Blackstone की निवेश वाली कंपनी Sona Comstar का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 16 जून तक खुला रहेगा. इस IPO के लिए के लिए कंपनी 300 करोड़ रुपये का फ्रेश शेयर जारी करेगी. कंपनी ने शेयर का इश्यू प्राइस 285-291 रुपये के बैंड में तय किया है. 

Navoday Enterprises IPO
  • 7/7

Navoday Enterprises IPO
इसके अलावा मार्केटिंग एंड इवेंट मैनेजमेंट कंपनी नवोदय एंटरप्राइजेज का SME आईपीओ 14 जून खुलेगा और 17 जून को बंद होगा. इसके जरिये कंपनी ने 46.08 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. इस IPO के लिए कंपनी ने इश्यू प्राइस 20 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इसमें 34 लाख रुपये के शेयर मार्केट मेकर्स के लिए आरक्षित हैं और 43.68 करोड़ रुपये के शेयर सब्सक्रिप्शन के लिए जारी होंगे.

Advertisement
Advertisement