scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

सोनू सूद ने गांव वालों के लिए खोली ट्रैवल कंपनी ‘Travel Union', पहुंचाएगी ये फायदा!

सोनू सूद की पहल
  • 1/7

कोरोना काल में एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने जिस तरह प्रवासी मज़दूरों की मदद की, उसे पूरे देश ने सराहा और वो असल जिंदगी में एक हीरो बनकर उभरे. अब एक बार फिर उन्होंने एक ऐसा प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है जो देश के गांवों और गांव के लोगों की आय बढ़ाने में मदद करेगा. जानें पूरी बात

सोनू सूद ने लॉन्च की Travel Union
  • 2/7

सोनू सूद ने शुक्रवार को एक टेक प्लेटफॉर्म Travel Union की शुरुआत की. इसके बारे में कहा जा रहा है कि ये देश का पहला ग्रामीण पर्यटन प्लेटफॉर्म है. इसे वेबसाइट और मोबाइल ऐप दोनों फॉरमैट में लॉन्च किया गया है. तो आखिर ये प्लेटफॉर्म काम क्या करता है?

Travel Union मदद करेगा ग्रामीण ट्रैवल एजेंट्स की
  • 3/7

शुरुआती जानकारी के मुताबिक Travel Union एक तरह से Make My Trip जैसा ट्रैवल प्लेटफॉर्म होगा, लेकिन ये विशेष तौर पर ग्रामीण इलाकों के ट्रैवल एजेंट्स के लिए काम करेगा. इससे उन्हें डिजिटल होती दुनिया में अपने कारोबार को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी. ये प्लेटफॉर्म एक तरह से देश के दूर-दराज के इलाकों और गांवों के ट्रैवल एजेंट्स को एक ही जगह लेकर आने का काम करेगा.

Advertisement
Travel Union से छोटे दुकानदारों की भी मदद
  • 4/7

Travel Union सिर्फ ग्रामीण ट्रैवल एजेंट्स की ही मदद नहीं करेगा. बल्कि वह कई छोटे दुकानदारों को भी आय का साधन देगा. इसके लिए उन्हें अपनी दुकानों पर Travel Union की ट्रैवल डेस्क बनानी होगी. क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी इस प्लेटफॉर्म पर..

Travel Union देगा ये सुविधाएं
  • 5/7

Travel Union की वेबसाइट के मुताबिक उसके प्लेटफॉर्म पर रेल टिकट, बस टिकट, होटल और हवाई जहाज, हर तरह की ट्रैवल से जुड़ी जरूरी चीजों की बुकिंग कम से कम रेट पर की जा सकेगी. वहीं अगर लोग अपनी यात्रा को कैंसल करते हैं तो उन्हें रिफंड भी आसानी से मिल सकेगा. कितने रुपये में जुड़ सकते हैं प्लेटफॉर्म से..

Travel Union पर फ्री में करें रजिस्टर
  • 6/7

Travel Union का कहना है कि कोई भी उसके प्लेटफॉर्म पर शून्य निवेश करके रजिस्टर कर सकता है. यानी करीब-करीब फ्री में इस प्लेटफॉर्म से जुड़ सकता है. इतना ही नहीं उसके प्लेटफॉर्म पर IRCTC का एजेंट बनने के लिए जो फीस ली जाएगी वो भी उस व्यक्ति को 8 महीने के अंदर लौटा दी जाएगी.

कई भाषाओं में काम करेगी Travel Union
  • 7/7

Travel Union को अभी अंग्रेजी और हिन्दी भाषा में लॉन्च किया गया है. कंपनी का कहना है कि इसे 11 और भाषाओं में जल्द लॉन्च किया जाएगा. सोनू सूद ने इस प्लेटफॉर्म को Spice Money के साथ मिलकर शुरू किया है जो एक रूरल फिनटेक कंपनी है.

Advertisement
Advertisement