scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

Gold Bond: गोल्ड में निवेश का बड़ा मौका, इतने रुपये में सरकार बेच रही है सोना

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड
  • 1/7

सोने की कीमतों में इन दिनों तेजी देखने को मिल रही है. इस बीच सरकार गोल्ड में निवेश करने का मौका लेकर आई है. अगर आप सोने में निवेश करना चाहते हैं, तो सोमवार 19 दिसंबर से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम (SGB) 2022-23 की नई किश्त ओपन होने वाली है. रिजर्व बैंक सोमवार को सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम (Sovereign Gold Bond Scheme) जारी करेगा. सरकारी गोल्ड बॉन्ड (SGB) 2022-23 की तीसरी सीरीज सब्सक्रिप्शन के लिए 19 दिसंबर से 23 दिसंबर के बीच ओपन होगी. 

कितना है प्राइस
  • 2/7

भारतीय रिजर्व बैंक ने गोल्ड बॉन्ड के लिए इश्यू प्राइस 5,409 रुपये प्रति ग्राम रखा है. भारतीय रिजर्व बैंक दो स्टेज में सरकारी गोल्ड बॉन्ड स्कीम जारी करेगा. निवेश के लिए ये योजनाएं दिसंबर और मार्च में खुलेंगी. इस वित्त वर्ष की तीसरी सीरीज की शुरुआत 19 दिसंबर से होगी. वहीं, चौथी सीरीज की शुरुआत मार्च 6 से 10 के बीच 2023 में होगी.

कब से कब तक कर सकते हैं आवेदन
  • 3/7

वित्त मंत्रालय ने कहा कि गोल्ड बॉन्ड में निवेश के लिए आवेदन 19-23 दिसंबर तक स्वीकार किए जाएंगे. 27 दिसंबर को बॉन्ड पात्र आवेदकों को जारी किए जाएंगे. गोल्ड बॉन्ड का ईश्यू प्राइस 999 प्योरिटी वाले सोने पर बेस्ड होता है. ऑनलाइन आवेदन करने वाले और डिजिटल मोड के माध्यम से भुगतान करने वाले 50 रुपये की छूट के हकदार होंगे.
 

Advertisement
सरकार की गारंटी
  • 4/7

सरकार ने गोल्ड में निवेश के लिए गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम के तहत सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना की शुरुआत की है. रिजर्व बैंक समय समय पर नियम और शर्तों के साथ गोल्ड बॉन्ड जारी करता रहता है. इस गोल्ड बॉन्ड की होती है सरकारी गारंटी होती है. 

कैसे कर सकते हैं पेमेंट
  • 5/7

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड खरीदने के लिए कैश, डिमांड ड्राफ्ट या फिर नेट बैंकिंग के माध्यम से पेमेंट किया जा सकता है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के तहत कोई भी एक ग्राम सोना खरीदकर निवेश की शुरुआत कर सकता है. 
 

कितना खरीद सकते हैं सोना
  • 6/7

किसी एक वित्त वर्ष के दौरान सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में ज्यादा से ज्यादा 4 किलो सोना खरीदा जा सकता है. अविभाजित हिंदू परिवारों और ट्रस्‍टों के लिए ये लिमिट 20 किलो तय की गई है.  सरकार की तरफ से ये बॉन्ड रिजर्व बैंक जारी करता है.  

कहां से कर सकते हैं खरीदारी?
  • 7/7

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को बैंकों (स्मॉल फाइनेंस बैंकों और पेमेंट बैंकों को छोड़कर), स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, नॉमिनेटेड डाक घरों और मान्यता प्राप्त  स्टॉक एक्सचेंजों जैसे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड के माध्यम से खरीदा जा सकता है. 

Advertisement
Advertisement