scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

मुकेश-नीता अंबानी के बुलावे पर कौन-कौन पहुंचे? देखिए एक से बढ़कर एक नाम

अंबानी के फंक्शन में सितारों का मेला
  • 1/16

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर कोई भी इवेंट होता है, तो देश-दुनिया की बड़ी-बड़ी हस्तियों का जमावड़ा लगता है. इस बार नीता अंबानी (Nita Ambani) के ड्रीम प्रोजेक्ट NMACC (नीता-मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर) की शुरुआत पर आयोजित कार्यक्रम में भी कुछ यही देखने को मिला. फिल्म जगत से लेकर क्रिकेट की दुनिया की तमाम बड़ी शख्सियतों ने इस प्रोग्राम में शिरकत की. सचिन तेंदुलकर, सलमान खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, शाहरुख खान, काजोल, प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस समेत यहां अपनी मौजूदगी दर्ज कराने वालों की लिस्ट में कई नाम शामिल हैं. 

नीता अंबानी का इवेंट सितारों से जगमग
  • 2/16

नीता अंबानी का इवेंट सितारों से जगमग
तीन दिवसीय इस कार्यक्रम के पहले दिन ही नहीं, बल्कि दूसरे और तीसरे दिन भी सितारों से पूरा कल्चरल सेंटर गुलजार नजर आ रहा है. शनिवार को बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ दिखाई दिए, तो वहीं रेखा, सारा अली खान समेत अन्य कई सितारे भी इवेंट में पोज देते हुए नजर आए. रविवार को भी मशहूर हस्तियों का नीता अंबानी के कार्यक्रम में पहुंचने का सिलसिला जारी रहा. आइए एक नजर डालते हैं कल्चरल सेंटर के लॉन्च इवेंट में पहुंचीं कुछ खास हस्तियों के ऊपर...

शाहरुख के परिवार संग सलमान
  • 3/16

शाहरुख के परिवार संग सलमान
नीता अंबानी के कल्चरल सेंटर में बॉलीवुड के भाई जान यानी सलमान खान ने लाइमलाइट लूटी, वे सूट पहले पोज देते हुए नजर आए. सलमान ने इस दौरान अकेले ही नहीं, बल्कि शाहरुख खान की फैमिली के साथ भी तस्वीरें खिचाईं. 

Advertisement
बॉलीवुड के खान का दिखा जलवा
  • 4/16

बॉलीवुड के खान का दिखा जलवा
अंबानी के इवेंट में बॉलीवुड के खान की पूरी फैमिली ने शाहरुख खान, गौरी खान के साथ ही उनके बेटे आर्यन खान और बेटी सुहाना खान ने अपने खास अंदाज से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. 

ऐश्वर्या और आराध्या ने लूटी लाइमलाइट
  • 5/16

ऐश्वर्या और आराध्या ने लूटी लाइमलाइट
इस इवेंट में बच्चन फैमिली की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन ने लाइमलाइट लूटी. मां और बेटी कार्यक्रम में सूट पहनकर पहुंची और एक साथ पोज देते हुए नजर आईं. 

ऋतिक ने गर्ल फ्रैंड के साथ की शिरकत
  • 6/16

ऋतिक ने गर्ल फ्रैंड के साथ की शिरकत
नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) के आगाज पर पहुंच ऋतिक रोशन का अंदाज भी देखते ही बन रहा था. वे इस इवेंट में अपनी गर्ल फ्रैंड सबा आजाद के साथ दिखाई दिए.

पत्नी-बेटी के साथ इवेंट में पहुंचे सचिन
  • 7/16

पत्नी-बेटी के साथ इवेंट में पहुंचे सचिन 
क्रिकेट जगत में मास्टर ब्लास्टर के रूप पर पहचाने जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी अंबानी फैमिली के इवेंट में अपनी पत्नी अंजलि तेंदुलकर और बेटी सारा तेंदुलकर के साथ मौजूदगी दर्ज कराई. 

राजनीति जगत से ये दिग्गज पहुंचे
  • 8/16

राजनीति जगत से ये दिग्गज पहुंचे 
महाराष्ट्र राजनीति जगत से इवेंट में राज्य के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस अपनी पत्नी अमृता फडणवीस के साथ पहुंचे थे, तो वहीं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अपनी पत्नी के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उनके बेटे आदित्य ठाकरे भी साथ थे. 

सैफ-करीना इस अंदाज में आए नजर
  • 9/16

सैफ-करीना इस अंदाज में आए नजर
NMACC के उद्घाटन समारोह में पहुंचे सितारों की फेहरिस्त में करीना कपूर खान और सैफ अली खान भी शामिल रहे. सैफ जहां कुर्ता-पायजामा और कोटी में इवेंट में पहुंचे, तो करीना कपूर ने लाल रंग की ड्रेस में सबको आकर्षित किया. 

Advertisement
ईशा की दोस्त पति के साथ पहुंची
  • 10/16

ईशा की दोस्त पति के साथ पहुंची
अंबानी फैमिली की करीबी और मुकेश-नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी के बचपन की सहेली अभिनेत्रि कियारा आडवानी भी अपने पति सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ इस इवेंट में चार चांद लगाती नजर आईं. बता दें सिद्धार्थ-कियारा की शादी में ईशा अंबानी भी पति आनंद पीरामल के साथ पहुंची थीं. 

आमिर खान पूरे परिवार के साथ पहुंचे NMACC
  • 11/16

आमिर खान पूरे परिवार के साथ पहुंचे NMACC
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले एक्टर आमिर खान नीली जींस और हरे रंग का कुर्ता पहले दिखाई दिए. वे अकेले नहीं बल्कि अपने पूरे परिवार के साथ NMACC में पहुंचे थे. 

 दीपिका-रणवीर ने की शिरकत
  • 12/16

दीपिका-रणवीर ने की शिरकत 
अंबानी के फंक्शन में पहुंचने वाले बॉलीवुड सेलेब्रिटियों की लिस्ट में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को नाम भी शामिल रहा. इस कपल ने एक-दूसरे के हाथों में हाथ डाले पोज दिए. 

आलिया-श्रृद्धा भी आईं
  • 13/16

आलिया-श्रृद्धा भी आईं
नीता अंबानी के कल्चरल सेंटर के उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड की लगभग सभी हस्तियां पहुंचीं. इस दौरान आलिया भट्ट, अदिति राव हैदरी, सारा अली खान और श्रृद्धा कपूर ने अपनी अदाओं का जलवा बिखेरा. 
 

प्रियंका चोपड़ा पति निक के साथ पहुंचीं
  • 14/16

प्रियंका चोपड़ा पति निक के साथ पहुंचीं
इस इवेंट में बॉलीवुड से हॉलीवुड तक डंका बजाने वालीं अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अपनी फैमिली के साथ भारत आईं और नीता अंबानी के कार्यक्रम में  पति निक जोनस के साथ मौजूद रहीं. इस दौरान उनकी ड्रेस चर्चा का केंद्र रही. प्रियंका ने इस दौरान कहा कि नीता मैम ने भारत में संस्कृति के लिए बहुत कुछ किया है. 

हॉलीवुड के स्पाइडर मैन को देखा क्या?
  • 15/16

हॉलीवुड के स्पाइडर मैन को देखा क्या?
मुकेश अंबानी की पत्नी के ड्रीम प्रोजेक्ट के ओपनिंग पर हॉलीवुड के स्पाइडर मैन टॉम हॉलैंड मुंबई में नजर आए. उनके साथ ही इस फिल्म में उनकी अभिनेत्री जेंडाया भी इवेंट में पहुंची. इसके अलावा गिगी हदीद जैसे कई हॉलीवुड स्टार्स ने अपनी मौजूदगी के इवेंट की रौनक बढ़ाई. 

Advertisement
सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने बताया वरदान
  • 16/16

सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने बताया वरदान
नीता अंबानी के इस कल्चरल सेंटर की ओपनिंग के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने भी शिरकत की. इस दौरान ईशा फाउंडेशन के फाउंडर सद्गुरु ने NMACC की तारीफ करते हुइ इस सांस्कृतिक केंद्र को मुंबई के लिए वरदान बताया.
 

Advertisement
Advertisement