शेयर बाजार में शानदार तेजी का सिलसिला जारी है. सोमवार को सेंसेक्स-निफ्टी ने उच्चतम स्तर का एक और नया रिकॉर्ड बनाया है. वैसे सितंबर सीरीज का आगाज बेहद मजबूत रहा है. बीते शुक्रवार को शेयर बाजार में मजबूती देखने को मिली थी, और सोमवार को भी बाजार रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ.
सोमवार को सेंसेक्स शानदार 765 अंक चढ़कर रिकॉर्ड 56,889.76 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 56,958.27 अंक के स्तर को छुआ. जबकि निफ्टी ने 225 अंक चढ़कर 16931 पर बंद हुआ. दिन में कारोबार के दौरान निफ्टी ने 16,950 के स्तर को पार किया. (Photo: Getty Images)
निफ्टी के लिए आगे अब 17000 एक मजबूत दीवार है, जिसके करीब इंडेक्स पहुंच गया है. बाजार के जोश को देखते हुए लग रहा है कि निफ्टी जल्द ही 17000 अंक को भी पार कर जाएगा. फिलहाल सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स अपने रिकॉर्ड हाई पर है. (Photo: Getty Images)
सोमवार को चौतरफा खरीदारी से बाजार में पिछले 9 महीने में सबसे बड़ा मंथली गैन देखने को मिल रहा है. बाजार में RIL, HDFC BANK, ICICI BANK और BJAJ FINANCE ने जोश भरा. जबकि मिडकैप शेयरों में भी जोरदार खरीदारी हुई. शेयर बाजार में सोमवार जोरदार तेजी के पीछे 5 अच्छे संकेत हैं.
1. ऑटो बिक्री में सुधार के संकेत
अगस्त में ऑटो बिक्री के आंकड़े सुधरने के संकेत मिल रहे हैं, जिससे सोमवार को Auto ऑटो और auto ancillary शेयरों तेजी देखने को मिली. मारुति सुजुकी ने सितंबर कारों के दाम बढ़ाने का ऐलान किया है, जिससे Maruti Suzuki के शेयर ढाई फीसदी से ज्यादा भागे. इसके अलावा TATA MOTOR, M&M और BHARAT FORGE के शेयरों में तेजी रही.
2. अमेरिकी बाजार से सपोर्ट: अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल के रेट्स जल्द नहीं बढ़ाने के संकेत से मार्केट का सेंटीमेंट और मजबूत हुआ. साथ ही एशियन स्टॉक मार्केट्स का सपोर्ट मिला है. डॉलर की तुलना में रुपये में मजबूती से बाजार को बल मिला है.
3. कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम में तेजी ने भी बाजार में जोश भरा है. 4. इसके अलावा देश में फॉरेन डायरेक्ट इनवेस्टमेंट (FDI) में अप्रैल-जून के दौरान दोगुने से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई, यह 17.57 अरब डॉलर पर रहा. विदेशी निवेश में बेहतर आंकड़े से ट्रेडर्स उत्साहित हैं.
5. जीडीपी में सुधार के संकेत
इसके अलावा जल्द ही जीडीपी के आंकड़े जारी होने वाले हैं. पहली तिमाही बेहतर आंकड़ों का अनुमान लगाया जा रहा है. एसबीआई की इकोरैप रिसर्च रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में देश की जीडीपी 18.5 फीसदी की दर से बढ़ सकती है. वहीं RBI ने अप्रैल-जून 2021 तिमाही के लिए 21.4 फीसदी की जीडीपी ग्रोथ का अनुमान लगाया है.