scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

एक खबर और TCS के शेयरों में जोरदार तेजी, मार्केट कैप 10 लाख करोड़ के पार

TCS m-cap
  • 1/6

टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का मार्केट कैप पहली बार सोमवार को 10 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया. मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाद TCS दूसरी ऐसी भारतीय कंपनी बन गई है, जिसका मार्केट शेयर 10 लाख करोड़ रुपये से पार हो गया है.

Market capitalization TCS
  • 2/6

दरअसल, कंपनी से जुड़ी एक खबर के बाद सोमवार को TCS के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली. शेयरों में करीब 8 फीसदी की तेजी देखने को मिली. कंपनी के एक शेयर की कीमत अब तक के अपने सबसे उच्चतम स्तर 2720 रुपये के ऊपर पहुंच गई. इस साल TCS के शेयर में यह सबसे बड़ी बढ़ोतरी है.
 

इस साल करीब 25% की तेजी
  • 3/6


इससे पहले बीते गुरुवार को TCS का शेयर 2522.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ था और इसका बाजार पूंजीकरण 9,46,528 करोड़ रुपये था. आज मार्केट ओपन होते ही TCS का मार्केट कैप 10.05 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई. TCS के शेयर में इस साल करीब 25% की तेजी आ चुकी है.

Advertisement
शेयर बायबैक पर फैसला
  • 4/6


बता दें, इसी हफ्ते TCS बोर्ड की बैठक होने वाली है, जिसमें कंपनी शेयर बायबैक पर फैसला ले सकती है. इसी खबर के बाद सोमवार को TCS के शेयरों में जोरदार तेजी देखी जा रही है. यही नहीं, इसी हफ्ते TCS की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) की रिपोर्ट जारी होने वाली है. 

कोरोना संकट में शानदार कारोबार
  • 5/6

इससे पहले TCS बोर्ड ने साल 2018 में 16 हजार करोड़ का शेयर बायबैक किया था. अब एक बार फिर बायबैक की खबर से टीसीएस के शेयरों में रौनक लौट आई है. वैसे भी आईटी कंपनियां कोरोना संकट में कम प्रभावित हुई हैं. इस तिमाही में शानदार मुनाफे की उम्मीद की जा रही है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज मार्केट कैप में नंबर 1
  • 6/6

गौरतलब है कि मौजूदा समय में रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 15 लाख करोड़ रुपये है, पिछले साल नवंबर में RIL का मार्केट कैप 10 लाख करोड़ के आंकड़े को पार हो गया था. कोरोना संकट के बीच रिलायंस के मार्केट कैप में शानदार इजाफा हुआ है. 

Advertisement
Advertisement