रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाद टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) मार्केट कैप के हिसाब से देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है. इस बीच सोमवार को TCS के शेयरों में आई तेजी की वजह से कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 11 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया.
भारत में मार्केट कैप के हिसाब से रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड नंबर 1 पर है. जिसका सोमवार को मार्केट कैप 12 लाख 91 हजार करोड़ रुपये रहा. जबकि कारोबार के अंत में TCS का मार्केट कैप 10 लाख 99 हजार करोड़ रुपये रहा. कारोबार के दौरान TCS के शेयर 1.3% तक की तेजी देखी गई, जिससे मार्केट कैप बढ़कर 11 लाख करोड़ रुपये के पार हो गया था.
हालांकि कारोबार के अंत में TCS के शेयर NSE पर 0.69% फीसदी की उछाल के साथ 2,929 रुपये पर बंद हुआ. इस साल TCS के शेयर में अब तक 36% की तेजी देखी जा चुकी है. वहीं, दिसंबर में कंपनी के शेयर में अब तक 7 फीसदी की बढ़ोतरी हो चुकी है.
1 जनवरी तक TCS का बायबैक ऑफर
इस बीच TCS के शेयर का बायबैक ऑफर 1 जनवरी तक खुला रहेगा. कंपनी 3000 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर निवेशकों से 16,000 करोड़ रुपये का शेयर बायबैक कर रही है. पिछले महीने ही TCS के शेयरहोल्डर्स ने कंपनी के 5.3 करोड़ शेयर्स खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी.
साल 2020 आईटी कंपनियों के लिए शानदार रहा है. TCS के अलावा इंफोसिस और विप्रो के शेयरों में भी शानदार तेजी देखी गई है. शेयर बाजार के जानकारों का कहना है कि कोरोना संकट के दौरान आईटी कंपनियों ने अपने कारोबार को विस्तार दिया है. यही नहीं, निवेशक नए साल में भी आईटी कंपनियों में रौनक रहने की बात कर रहे हैं.