scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

कम वेतन में ज्यादा काम करते हैं हिंदुस्तानी, इन देशों में हैं भारत से ज्यादा लंबे Working Hours!

कम वेतन में अधिक काम
  • 1/6

अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) ने कोरोना के दौर में न्यूनतम पारिश्रमिक को लेकर ताजा Global Wage Report 2020-21 रिपोर्ट जारी की है. इसके हिसाब से दुनियाभर में भारतीय कम वेतन में अधिक काम करते हैं. एशिया प्रशांत क्षेत्र में बांग्लादेश को छोड़कर भारतीयों का न्यूनतम वैधानिक वेतन सबसे कम है.
(Representative Photo)

सैलरी वाले शहरी कर्मचारियों पर अधिक दबाव
  • 2/6

रिपार्ट में कहा गया है कि जो लोग ज्यादा काम करते हैं उन्हें अच्छा वेतन मिलता है. लेकिन सैलरी पर शहरों में काम करने वाले कर्मचारियों को ग्रामीण क्षेत्र में काम करने वालों के मुकाबले अधिक काम करना होता है.
(Representative Photo)

पुरुषों को देना होता है ज्यादा वक्त
  • 3/6

ILO की रिपोर्ट के हिसाब से ग्रामीण और शहरी दोनों स्तर पर भारत में पुरुषों को महिलाओं से अधिक काम करना होता है. वहीं शहरी स्तर पर काम के घंटे अमूमन अधिक होते हैं.
(Representative Photo)

Advertisement
इन देशों में है भारत से कम Working Hours
  • 4/6

चीन में लोगों को हफ्ते में औसतन 46 घंटे काम करना होता है. जबकि अमेरिका में 37 घंटे और ब्रिटेन एवं इस्राइल में सप्ताह में 36 घंटे काम करना होता है.
(Representative Photo)

ज्यादा Working Hours के मामले में भारत 5वें नंबर पर
  • 5/6

ILO की रिपोर्ट के हिसाब से देश के कर्मचारियों को हफ्ते में 48 घंटे तक काम करना होता है. दुनिया में भारत ऐसा 5वां देश है जहां इतने लंबे Working Hours है. भारत से ज्यादा काम के घंटे केवल कतर, मंगोलिया, गाम्बिया और मालदीव में हैं.
(Representative Photo)
 

क्या मिलेंगे हफ्ते में 3 Week Off
  • 6/6

भारत सरकार श्रम कानूनों में बदलाव कर रही है. इसी में एक है Working Hours को लेकर Flexibilty देना. सरकार का विचार है कि कंपनियों को एक दिन में 12 घंटे तक काम कराने की छूट दी जाए जिससे कर्मचारियों को 4 दिन काम करके 3 दिन छुट्टी लेने की छूट मिल सके.
(Photo:File)

Advertisement
Advertisement