scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

Anil Ambani से भी महंगे घर में रहते हैं ये बिजनेसमैन, कीमत है 6000 करोड़!

मुकेश अंबानी का एंटीलिया सबसे महंगा आशियाना
  • 1/6

रिलायंस ग्रुप (Reliance Group) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) देश के सबसे महंगे घर में रहते हैं, तो उनके भाई Anil Ambani का घर भी सबसे महंगे घरों में आता है. लेकिन देश के एक अरबपति कारोबारी का घर अनिल अंबानी से भी महंगा है और ये भारत के सबसे कीमती घरों की लिस्ट में करीब 12,000 करोड़ रुपये के एंटीलिया (Antilia) के बाद दूसरे नंबर पर आता है. 

JK House दूसरा सबसे महंगा घर
  • 2/6

JK House दूसरा सबसे महंगा घर
भारत के मशहूर फैब्रिक और फैशन रिटेलर रेमंड ग्रुप (Raymond Group) के चेयरमैन गौतम सिंघानिया (Gautam Singhania) का जेके हाउस अनिल अंबानी के घर (Anil Ambani House) से भी महंगा है. 145 मीटर ऊंची ये इमारत मुंबई के अल्टामाउंट रोड पर स्थित है यानी उसी इलाके में जहां रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी का एंटीलिया मौजूद है. 

देश की दूसरी सबसे ऊंची निजी बिल्डिंग!
  • 3/6

देश की दूसरी सबसे ऊंची निजी बिल्डिंग!
गौतम सिंघानिया का जेके हाउस (JK House) एक 30 मंजिला इमारत है और रिपोर्ट्स की मानें तो ये भारत की दूसरी सबसे ऊंची निजी बिल्डिंग है. इसका हर फ्लोर बेहद आलीशान है. इस बिल्डिंग में दो स्वीमिंग पूल, हेलीपैड, स्पा, जिम, मनोरंजन के साधनों के अलावा बहुत कुछ है. इस इमारत में महंगी कारों को पार्क करने के लिए पांच मंजिलें पार्किंग के लिए हैं. 

Advertisement
करीब 6 हजार करोड़ रुपये है कीमत
  • 4/6

करीब 6 हजार करोड़ रुपये है कीमत
मुंबई के पॉश इलाके में खड़ी ये गगनचुंबी इमारत करीब 6,000 करोड़ रुपये कीमत की है. इसकी ऊपरी मंजिलों को अलग-अलग रेजिडेंशियल सेक्टर्स में बांटा गया है, ताकि परिवार का प्रत्येक सदस्य अपनी प्राइवेसी के साथ रह सके. इसके अलावा हर फ्लोर पर हरे-भरे बागीचों और फूलों के लिए भी अलग स्थान दिया गया है, जो इसके हर मंजिल को बेहद खूबसूरत बनाने का काम करता है. 

अनिल अंबानी का Abode इससे पीछे
  • 5/6

अनिल अंबानी का Abode इससे पीछे
Anil Ambani का घर भी किसी महल से कम नहीं है, लेकिन उनका घर Abode केवल कीमत के मामले में ही नहीं, बल्कि ऊंचाई में भी गौतम सिंघानिया के घर से पीछे है. कीमत में अंतर की बात करें तो पाली हिल एरिया में नरगिस दत्त रोड पर स्थित अनिल अंबानी का घर 17 मंजिला एक आलीशान इमारत की अनुमानित कीमत जेके हाउस से 1,000 करोड़ रुपये कम है. एबोड लगभग 5,000 करोड़ रुपये कीमत की इमारत है. इसमें अनिल अंबानी अपनी पत्नी टीना अंबानी और दो बेटों जय अनमोल अंबानी, जय अंशुल अंबानी के साथ रहते हैं.

एबोड में 7-स्टार सुविधाएं
  • 6/6

एबोड में 7-स्टार सुविधाएं 
करीब 16,000 वर्गफुट में फैला अनिल अंबानी फैमिली (Anil Ambani Family) का ये घर लगभग 70 मीटर ऊंचा है. इस आलीशान इमारत में एक जिम, स्पा, स्विमिंग पूल और अन्य 7 स्टार सुविधाएं मौजूद हैं. अंबानी के कार कलेक्शन को डिस्प्ले करने के लिए बड़ा लाउंज एरिया मौजूद है. घर की बालकनी से सूर्योदय और सूर्यास्त देखा जा सकता है. परिवार के सदस्यों को समुद्र का शानदार नजारा भी मिलता है. देश के टॉप-10 सबसे महंगे घरों में अनिल अंबानी का Abode तीसरे नंबर पर है. 

Advertisement
Advertisement