रिलायंस की बुनियादी ढांचा क्षेत्र की कंपनी रिलायंस इन्फ्रा ने बीते छह महीने में अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. दिसंबर 2020 से अब तक कंपनी का शेयर भाव लगभग तिगुना बढ़ चुका है.
(Photo : Getty)
रिलायंस इन्फ्रा के शेयर का भाव 4 दिसंबर 2020 को 22.85 रुपये था. शुक्रवार को इसका भाव 70.5 रुपये तक पहुंच गया. इस तरह कंपनी का शेयर भाव बीते छह महीने में लगभग तिगुना बढ़ा है. जबकि इस पूरी अवधि में सेंसेक्स में 15.5% की बढ़त देखी गई.
(Photo : Getty)
पिछले 12 महीने में कंपनी के शेयर ने 265% की वृद्धि दर्ज की है. बीएसई पर शुक्रवार को रिलायंस इन्फ्रा का शेयर 69.85 रुपये पर बंद हुआ. गुरुवार को ये 66.75 रुपये पर बंद हुआ था, इस तरह एक ही दिन में इसका शेयर 4.64% चढ़ा.
(Photo : Getty)
रिलायंस इन्फ्रा के शेयर में लगातार तेजी का ट्रेंड देखा जा रहा है. इसके चलते बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन बढ़कर 1,836.99 करोड़ रुपये हो गया है.
(Photo : Getty)
रिलायंस इन्फ्रा का शेयर 28 मई 2021 को अपने 52 हफ्तों के सबसे ऊंचे भाव 71.60 पर पहुंच गया. जबकि 4 जून 2020 को ये 52 हफ्तों के सबसे निचले स्तर यानी 18.20 रुपये पर था. इस तरह ये अपने 52 हफ्तों के निचले स्तर से लगभग 287% अधिक पर ट्रेड कर रहा है.
(Photo : Getty)
हाल में कंपनी के बोर्ड की 6 जून 2021 को बैठक हुई. इसमें कंपनी ने निर्णय किया कि वह घरेलू और वैश्विक बाजार से लंबी अवधि के संसाधन जुटा सकती है. इसके अलावा कंपनी ने अपनी कई एसेट्स को भी बेचा है.
(Photo : Getty)