scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

अनिल अंबानी की इस कंपनी को लगे 'पंख', 6 महीने में शेयरों की कीमत तिगुनी

छह महीने में दिया शानदार रिटर्न
  • 1/7

रिलायंस की बुनियादी ढांचा क्षेत्र की कंपनी रिलायंस इन्फ्रा ने बीते छह महीने में अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. दिसंबर 2020 से अब तक कंपनी का शेयर भाव लगभग तिगुना बढ़ चुका है.
(Photo : Getty)

इतना बढ़ा कंपनी शेयर भाव
  • 2/7

रिलायंस इन्फ्रा के शेयर का भाव 4 दिसंबर 2020 को 22.85 रुपये था. शुक्रवार को इसका भाव 70.5 रुपये तक पहुंच गया. इस तरह कंपनी का शेयर भाव बीते छह महीने में लगभग तिगुना बढ़ा है. जबकि इस पूरी अवधि में सेंसेक्स में 15.5% की बढ़त देखी गई.
(Photo : Getty)

12 महीने में चढ़ा 265%
  • 3/7

पिछले 12 महीने में कंपनी के शेयर ने 265% की वृद्धि दर्ज की है. बीएसई पर शुक्रवार को रिलायंस इन्फ्रा का शेयर 69.85 रुपये पर बंद हुआ. गुरुवार को ये 66.75 रुपये पर बंद हुआ था, इस तरह एक ही दिन में इसका शेयर 4.64% चढ़ा.
(Photo : Getty)
 

Advertisement
बढ़ा कंपनी का मार्केट कैप
  • 4/7

रिलायंस इन्फ्रा के शेयर में लगातार तेजी का ट्रेंड देखा जा रहा है. इसके चलते बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन बढ़कर 1,836.99 करोड़ रुपये हो गया है.
(Photo : Getty)
 

28 मई को था सबसे ऊंचाई पर
  • 5/7

रिलायंस इन्फ्रा का शेयर 28 मई 2021 को अपने 52 हफ्तों के सबसे ऊंचे भाव 71.60 पर पहुंच गया. जबकि 4 जून 2020 को ये 52 हफ्तों के सबसे निचले स्तर यानी 18.20 रुपये पर था. इस तरह ये अपने 52 हफ्तों के निचले स्तर से लगभग 287% अधिक पर ट्रेड कर रहा है.
(Photo : Getty)

जुटाने जा रही विदेशों से पैसे
  • 6/7

हाल में कंपनी के बोर्ड की 6 जून 2021 को बैठक हुई. इसमें कंपनी ने निर्णय किया कि वह घरेलू और वैश्विक बाजार से लंबी अवधि के संसाधन जुटा सकती है. इसके अलावा कंपनी ने अपनी कई एसेट्स को भी बेचा है. 
(Photo : Getty)

अनिल अंबानी की कंपनी है रिलायंस इन्फ्रा
  • 7/7

रिलायंस इन्फ्रा रिलायंस अनिल अंबानी ग्रुप की कंपनी है. बीते लंबे समय से कंपनी की माली हालत ठीक नहीं है, लेकिन हाल में कंपनी ने एसेट्स बेचकर खुद की वित्तीय स्थिति सुधारी है. कंपनीका लक्ष्य मार्च 2022 तक ऋण मुक्त होने का है.
(File Photo)

Advertisement
Advertisement