6 महीने में 900% का रिटर्न : शेयर बाजार में कब क्या हो जाए किसी को नहीं पता. ऐसा ही कुछ हुआ एक दवा कंपनी के शेयर के साथ. इस शेयर ने मात्र 6 महीने में 900% से ज्यादा का रिटर्न दिया है, जिसका बहुत बड़ा लाभ इसमें निवेश करने वालों को मिला है. जानें इसके बारे में...
(Photo : Getty)
Kwality Pharmaceuticals का शेयर : लिक्विड ओरल्स, ड्राइ सीरप, टैबलेट और ORS जैसी दवाएं बनाने और एक्सपोर्ट करने वाली कंपनी Kwality Pharmaceuticals का शेयर 16 मार्च 2021 को मात्र 60.50 रुपये का था. अब इसका शेयर 17 सितंबर 2021 को 639 रुपये का हो गया. इस तरह मात्र 6 महीने में इस शेयर पर 956% का रिटर्न मिला है. (Photo : Getty)
लखपति से बने ‘मिलेनियर’ : Kwality Pharmaceuticals के शेयर में अगर किसी व्यक्ति ने 6 महीने पहले 1 लाख रुपये निवेश किया होगा, तो अभी इसके 10.49 लाख रुपये मिलेंगे. इस तरह वह व्यक्ति लखपति से ‘मिलेनियर’ (1 मिलियन 10 लाख के बराबर होता है) बन गया मात्र 6 महीने में. (Photo : Getty)
सालभर में 1051% चढ़ा शेयर: Kwality Pharmaceuticals के शेयर में अगर सालभर के रिटर्न को देखा जाए तो ये 1051.35% रहा है. जबकि वर्ष 2021 की शुरुआत से अब तक ये 1058% चढ़ा है. इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 663.04 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. (File Photo)
क्या अब भी निवेश के लिए उपयुक्त : कंपनी के शेयर ने अपनी समकक्ष कंपनी Divis Labs (53.73%) और Hikal Limited (336.28%) के शेयर से बेहतर रिटर्न दिया है. लेकिन फिर भी इसमें निवेश करने से पहले इसकी वित्तीय स्थिति के बारे में जानना बेहतर है. (Photo : Getty)
Kwality Pharmaceuticals का प्रॉफिट : Kwality Pharmaceuticals का नेट प्रॉफिट मार्च 2021 में समाप्त वित्त वर्ष में 15.42 करोड़ रुपये रहा. जबकि वित्त वर्ष 2019-20 में ये 8.43 करोड़ रुपये था. वहीं कंपनी की बिक्री मार्च 2021 में समाप्त वित्त वर्ष में सालाना आधार पर 88.56% बढ़कर 261.50 करोड़ रुपये रही जो 2019-20 में 138.68 करोड़ रुपये की थी. (Photo : Getty)
Kwality Pharmaceuticals के शेयर होल्डर : जून 2021 के आंकड़ों के मुताबिक Kwality Pharmaceuticals के 7 प्रमोटर के पास 54.13% हिस्सेदारी है. जबकि कंपनी के 141 पब्लिक शेयर होल्डर्स के पास 45.87% हिस्सेदारी है. इस तरह की कंपनियों के शेयर में निवेश थोड़ा जोखिमभरा होता है, इसलिए ज्यादातर एक्सपर्ट इनसे बचने की सलाह देते हैं. हमारी भी सलाह यदि आप इस तरह के शेयर में निवेश करने जा रहे हैं तो सचेत रहें और किसी अच्छे निवेश सलाहकार से राय लेकर ही निवेश करें. जिन कंपनियों में प्रमोटर्स की होल्डिंग ज्यादा होती है, उनमें मैनिपुलेशन की आशंका ज्यादा रहती है. (Photo : Getty)
www.businesstoday.in से इनपुट पर आधारित