scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

3 महीने में 1 के हुए 16 लाख, इस शेयर के निवेशक हुए मालामाल!

 शेयर बाजार में शानदार रिटर्न (Photo : Getty)
  • 1/6

बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को 60,000 अंक के रिकॉर्ड स्तर को पार कर गया. बीते लगभग दो साल से शेयर बाजार में ऐसी ही तेजी देखने को मिल रही है. इससे भी कई गुना ज्यादा की तेजी केमिकल सेक्टर की एक कंपनी के शेयर में बीते 3 महीनों के दौरान देखने को मिली है. जिसके निवेशकों को 1500% से ज्यादा का रिटर्न हासिल हुआ है. जानें इसके बारे में...

Continental Chemicals का 1500% रिटर्न (Photo : Getty)
  • 2/6

केमिकल सेक्टर की कंपनी Continental Chemicals का शेयर 3 महीने पहले 24 जून 2021 को मात्र 21.49 रुपये का था. शुक्रवार को शेयर बाजार की तेजी में इसका भाव 1497.25% चढ़कर 343.5 रुपये तक पहुंच गया.

बीते 21 दिन में चढ़ा 178% (File Photo)
  • 3/6

Continental Chemicals का शेयर एक पेनी स्टॉक है. इस शेयर ने बीते 21 दिन में 177.94% की बढ़त हासिल की है. शुक्रवार को तेज बाजार में ये खुला ही 4.99% की बढ़त के साथ और इसका बंद भाव 326.95 रुपये रहा. 

Advertisement
1 लाख बने 16 लाख (Photo : Getty)
  • 4/6

अगर किसी व्यक्ति ने जून में Continental Chemicals के शेयर में निवेश किया होता, तो आज की तारीख में उसका 1 लाख रुपये का निवेश 15.98 लाख रुपये का हो जाता. बीते 3 महीने में सेंसेक्स में मात्र 13.94% की बढ़त दर्ज की गई है.

2021 में चढ़ा 1700% (File Photo)
  • 5/6

Continental Chemicals के शेयर का अगर परफॉर्मेंस देखा जाए तो 2021 की शुरुआत से अब तक ये 1706.58% की बढ़त हासिल कर चुका है. जबकि सिर्फ एक महीने के भीतर 192% चढ़ चुका है.

Continental Chemicals के शेयर होल्डर (File Photo)
  • 6/6

Continental Chemicals का शेयर पेनी स्टॉक कैटगरी का है. जून 2021 में समाप्त तिमाही में कंपनी के दो प्रमोटर के पास 61.57% की हिस्सेदारी है. जबकि कंपनी के पब्लिक शेयर होल्डर सिर्फ 6,816 ही हैं. इस तरह की कंपनियों के शेयर में निवेश थोड़ा जोख‍िम भरा होता है.

Advertisement
Advertisement