दुनिया में अमीरों (Rich) की तादाद बढ़ती जा रही है. भारतीय अरबपतियों (Indian Billionaires) का भी दुनिया में डंका है. शीर्ष अरबपतियों की लिस्ट में इंडिया के दो अरबपति गौतम अडानी (Gautam Adani) और मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) लंबे समय से शामिल हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं किन देशों में सबसे ज्यादा रईस रहते हैं? अगर नहीं तो हम आपको ऐसे टॉप-10 देशों की लिस्ट बता रहे हैं, जहां अरबपतियों की संख्या सबसे अधिक हैं. इनमें चीन (China) टॉप पर मौजूद है.
चीन में सर्वाधिक 1058 अरबपति
वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स (World of Statistics) ने ऐसे 10 देशों ने नाम और यहां पर रहने वाले अरबपतियों के आंकड़े जारी किए हैं. इन पर नजर दौड़ाएं तो फिलहाल, कोरोना से बुरी तरह बेहाल China लिस्ट में पहले पायदान पर है. चीन में सबसे ज्यादा 1,058 अरबपति रहते हैं. जबकि दूसरे नंबर पर अमेरिका (America) का नाम आता है. US 696 अरबपतियों के साथ अमीरों की संख्या के लिहाज से लिस्ट में दूसरे नंबर पर है.
Top 10 countries with the most billionaires:
— World of Statistics (@stats_feed) December 18, 2022
1.🇨🇳 China: 1,058
2.🇺🇸 United States: 696
3.🇮🇳 India: 177
4.🇩🇪 Germany: 141
5.🇬🇧 United Kingdom: 134
6.🇨🇭 Switzerland: 100
7.🇷🇺 Russia: 85
8.🇫🇷 France: 68
9.🇧🇷 Brazil: 59
10.🇹🇭 Thailand: 52
भारत लिस्ट में तीसरे नंबर पर
वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स की लिस्ट को देखें तो भारत (India) टॉप-3 में शामिल है. देश में 177 अरबपति हैं और ये आंकड़ा इसे ब्रिटेन (Britain), जर्मनी (Germany), स्विट्जरलैंड (Switzerland) रूस जैसे देशों से आगे रखता है. जिन दूसरे देशों में अरबपतियों की संख्या सबसे ज्यादा है. उनमें भारत के बाद 141 बिलेनियर्स के साथ जर्मनी चौथे और 134 अरबपतियों के साथ यूनाइटेक किंगडम (UK) पांचवें पायदान पर आता है.
टॉप-10 देशों में ये नाम भी शामिल
स्विट्जरलैंड 100 अरबपतियों (Switzerland Billionaires) के साथ छठे स्थान पर, जबकि 85 बिलेनियर्स के साथ रूस (Russia) सातवें नंबर पर है. इसके अलावा फ्रांस (France) में 68 अरबपति मिलते हैं और इस नंबर के साथ यह देश आठवें नंबर पर है. ब्राजील (Brazil) 59 अरबपतियों के साथ नौवें और थाइलेंड (Thailand) 52 रईसों के साथ दसवें नंबर पर स्टैंड करता है. इससे पहले हाल ही में वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स ने आंकड़े जारी करते हुए बताया था कि दुनिया के किन शहरों में सबसे ज्यादा अरबपति बसते हैं.
शहरों की लिस्ट में भी भारत शामिल
वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स (World of Statistics) द्वारा बीते दिनों जारी की गई लिस्ट के अनुसाल, सबसे ज्यादा अरबपतियों वाले दुनिया के टॉप-10 शहरों में चीन का बीजिंग (Beijing) 100 के आंकड़े के साथ पहले नंबर पर है. 99 अरबपतियों के साथ अमेरिका की न्यूयार्क सिटी (New York City) दूसरे और हांगकांग (Hong Kong) 80 बिलेनियर्स के साथ तीसरे नंबर पर है.
Top 10 cities with the most billionaires:
— World of Statistics (@stats_feed) December 11, 2022
1.🇨🇳 Beijing: 100
2.🇺🇸 New York City: 99
3.🇭🇰 Hong Kong: 80
4.🇷🇺 Moscow: 79
5.🇨🇳 Shenzhen: 68
6.🇨🇳 Shanghai: 64
7.🇬🇧 London: 63
=8.🇮🇳 Mumbai: 48
=8.🇺🇸 San Francisco: 48
10.🇨🇳 Hangzhou: 47
Mumbai आठवें पायदान पर मौजूद
सबसे ज्यादा अरबपतियों वाले शहरों की लिस्ट में भारत का मुंबई (Mumbai) शहर भी शामिल है और यहां 48 अरबपति (Billionaires) निवास करते हैं. अन्य शहरों की बात करें तो मॉस्को (Moscow) में 79, लंदन (London) में 63 अरबपतियों के घर हैं. खास बात ये हैं कि अपबपतियों के फेवरेट शहरों की लिस्ट में चार शहर सिर्फ China से हैं, जबकि US के दो शहरों को शामिल किया गया है. इसमें मौजूद अमेरिकी सिटी सैन फ्रांसिस्को (San Francisco) में भारत के बराबर अरबपतियों के घर हैं और इसे भी आठवां स्थान दिया गया है.