scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

World's Wealthiest City: दुनिया में न्यूयॉर्क सबसे अमीर शहर, चीन की भी दो सिटी टॉप-10 में, ये रही पूरी लिस्ट

सबसे अमीर 10 शहरों की लिस्ट जारी
  • 1/12

हेलने एंड पार्टनर्स (Henley & Partners) ने दुनिया के सबसे अमीर शहरों की लिस्ट जारी की है. यहां सबसे ज्यादा रईसों का घर है, जिनमें करोड़पति, सेंटी-करोड़पति और अरबपति शामिल हैं. अमीर शहरों की टॉप-10 लिस्ट में कोई किसी भारतीय शहर को स्थान नहीं दिया गया है. इसमें पहले पायदान पर अमेरिका का न्यू यॉर्क शहर (New York City) काबिज है. खास बात ये है कि 1023 की इस लिस्ट में एक मात्र यूरोपियन सिटी लंदन (London) शामिल है.  

New York City
  • 2/12

New York City
अमेरिका की न्यूयॉर्क सिटी में 3,40,000 करोड़पति, 724 सेंटी-करोड़पति और 58 अरबपति हैं. ये दुनिया का सबसे धनी और सबसे ज्यादा अमीरों वाला शहर है. दुनिया के दो सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज मौजूद हैं. शहर में ब्रोंक्स, ब्रुकलिन, मैनहट्टन, क्वींस और स्टेटन द्वीप के पांच नगर शामिल हैं.

Tokyo
  • 3/12

Tokyo
टोक्यो में 2,90,300 निवासी करोड़पति, 250 सेंटी-करोड़पति और 14 अरबपति हैं. ये अमीरों की तादाद के मामले में लिस्ट में दूसरे पायदान पर काबिज है. टोक्यो में दुनिया की कई बड़ी कंपनियां मौजूद हैं और इनमें प्रमुख रूप से हिताची, होंडा, मित्सुबिशी, सॉफ्टबैंक और सोनी शामिल हैं.

Advertisement
The Bay Area
  • 4/12

The Bay Area
ये सैन फ्रांसिस्को और सिलिकॉन वैली का शहर शामिल है, यहां पर 2,85,000 करोड़पतियों का घर है. इसके साथ ही इस शहर में 629 सेंटी-करोड़पति रहते हैं. खास बात ये है कि यह अरबपतियों की संख्या के मामले में न्यूयॉर्क को भी पीछे छोड़ता है. यहां अरबपतियों की संख्या 63 है. दुनिया की अधिकांश शीर्ष टेक कंपनियां इस क्षेत्र में स्थित हैं. इनमें Adobe, Apple, Cisco, Facebook (Meta), Google (Alphabet), HP, Intel, LinkedIn, Lyft, Netflix, OpenAI, PayPal, Twitter, Uber, Yahoo और Zoom सहित अन्य नाम शामिल हैं. 

London
  • 5/12

London
साल 2000 में लंदन (London) करोड़पतियों की संख्या के मामले में दुनिया का टॉप शहर हुआ करता था, लेकिन बीते 20 साल में यह लिस्ट में बहुत नीचे खिसक गया है. हालांकि,  इसके बावजूद इसमें अभी भी दुनिया के कुछ सबसे विशिष्ट आवासीय उपनगर शामिल हैं, जिनमें बेलग्रेविया, चेल्सी, हैम्पस्टेड, नाइट्सब्रिज, मेफेयर, रीजेंट पार्क और सेंट जॉन्स वुड शामिल हैं. लंदन में 2,58,000 निवासी करोड़पति, 384 सेंटी-करोड़पति और 36 अरबपति बसते हैं.

Singapore
  • 6/12

Singapore
सिंगापुर को व्यापक रूप से दुनिया में सबसे अधिक व्यवसाय-अनुकूल शहर माना जाता है और करोड़पतियों के प्रवास के लिए शीर्ष शहरों में से ये एक है. ताजा हेनले वेल्थ माइग्रेशन डैशबोर्ड के अनुसार 2022 में लगभग 2,800 उच्च-नेट-वर्थ व्यक्ति यहां आकर बसे हैं. इसके बाद सिंगापुर में वर्तमान में 2,40,100 करोड़पति, 329 सेंटी-करोड़पति और 27 अरबपति हैं.

Los Angeles
  • 7/12

Los Angeles
लॉस एंजेलिस में 2,05,400 करोड़पतियों के साथ-साथ 480 सेंटी-करोड़पति और 42 अरबपति रहते हैं. लॉस एंजिल्स शहर के साथ-साथ इसके पास के बेवर्ली हिल्स और मालिबू में रहने वाले अमीरों को भी आंकड़ों में शामिल किया गया है. ये शहर प्रमुख उद्योगों के साथ ही मनोरंजन, मीडिया, रियल एस्टेट, रिटेल, टेक और परिवहन सुवधाओं के मामले में भी आगे है. 

Hong Kong
  • 8/12

Hong Kong
हांगकांग 1,29,500 करोड़पति, 290 सेंटी-करोड़पति और 32 अरबपतियों का घर है. पिछले एक दशक में खराब विकास के बावजूद, शहर दुनिया के शीर्ष फाइनेंशियल सेंटर्स में से एक बना हुआ है, एशिया के कई सबसे अमीर कारोबारी अभी भी इसे सबसे बेहतर ठिकाना मानते हैं.  हांगकांग स्टॉक मार्केट दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण स्टॉक एक्सचेंजों में से एक बना हुआ है.

Beijing
  • 9/12

Beijing
बीजिंग में 1,28,200 करोड़पति, 354 सेंटी-करोड़पति और 43 अरबपति हैं. चीन की आधिकारिक राजधानी, बीजिंग दुनिया की कई बड़ी कंपनियों का बेस भी है. इसकी अरबपति आबादी विशेष रूप से अधिक है. अरबपतियों की संख्या के मामले में इसके ऊपर केवल न्यूयॉर्क सिटी और दि बे एरिया रैंक मौजूद हैं.

Advertisement
Shanghai
  • 10/12

Shanghai
व्यापक रूप से चीन की वित्तीय राजधानी के रूप में माने जाने वाले शंघाई शहर में 1,27,200 करोड़पति, 332 सेंटी-करोड़पति और 40 अरबपति रहते हैं. शंघाई स्टॉक एक्सचेंज मार्केट कैप (NYSE और नैस्डैक के बाद) द्वारा दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टॉक मार्केट है.

Sydney
  • 11/12

Sydney
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में 1,26,900 निवासी करोड़पति हैं, जबकि यहां पर 184 सेंटी-करोड़पति और 15 अरबपति रहते हैं. इस शहर ने पिछले 20 वर्षों में विशेष रूप से मजबूत धन वृद्धि का अनुभव किया है और तेजी से एशिया प्रशांत क्षेत्र के सबसे धनी शहरों में से एक बनकर उभरा है. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि यह तेजी लगातार जारी रहेगी और सिडनी के 2040 तक दुनिया के शीर्ष 5 सबसे अमीर शहरों की लिस्ट में शामिल हो सकते हैं. 

बेंगलुरु इस लिस्ट में शामिल
  • 12/12

बेंगलुरु इस लिस्ट में शामिल
अगर भारत की बात करें तो देश के बेंगलुरु शहर (Bengaluru City) को भी हेनले एंड पार्टनर्स (Henley & Partners) की लिस्ट में शामिल किया गया है. गार्डन सिटी और इंडियन सिलिकॉन वैली के रूप में पहचाना जाने वाला ये शहर सबसे तेजी से बढ़ते अमीरों वाले शहरों की लिस्ट में रखा गया है. बेंगलुरु में टेक सेक्टर तेजी से ग्रोथ कर रहा है. 
 

Advertisement
Advertisement