मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजार (US Stock Market) में आई सुनामी का असर बुधवार को भारत समेत तमाम एशियाई बाजारों में भी देखने को मिला. केवल शेयर बाजार ही नहीं डूबे, बल्कि दुनिया के टॉप अमीरों की नेटवर्थ भी इससे प्रभावित हुई. बीते 24 घंटे में नंबर एक अमीर बर्नार्ड अर्नाल्ट समेत एलन मस्क, जेफ बेजोस, मुकेश अंबानी और दूसरे अरबपतियों की दौलत (Billionaires Wealth) तेजी से घट गई. पहले से भारी नुकसान झेल रहे भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) के तो करीब 6 अरब डॉलर डूब गए.
एलन मस्क को सबसे ज्यादा नुकसान
पहले बात कर लेते हैं दुनिया के Top-10 Billionaires की तो इनमें सबसे ज्यादा घाटा टेस्ला के सीईओ और दुनिया के दूसरे सबसे अमीर एलन मस्क (Elon Musk) को हुआ है. मस्क की नेटवर्थ एक झटके में 7.1 अरब डॉलर (करीब 59,000 करोड़ रुपये) कम होकर 191.1 अरब डॉलर रह गई. मंगलवार को Tesla Inc के शेयर 5.25 फीसदी की गिरावट के साथ 197.37 डॉलर पर बंद हुए थे. दुनिया के सबसे रईस बर्नार्ड अर्नाल्ट (Bernard Arnault Net Worth) की संपत्ति में इस अवधि में 5.5 अरब डॉलर की गिरावट आई और ये घटकर 209.2 अरब डॉलर रह गई.
बेजोस से गेट्स तक की नेटवर्थ घटी
दौलत गंवाने वाले अरबपतियों की लिस्ट (Billionaires List) में अगला नाम अमेजन की फाउंडर Jeff Bezos का आता है. उन्होंने 24 घंटे में 2.6 अरब डॉलर गवां दिए और 117.8 अरब डॉलर के साथ तीसरे सबसे अमीर हैं. चौथे नंबर पर मौजूद लैरी एलिसन (Larry Ellison) को इस दौरान 1.7 अरब डॉलर का घटा हुआ और उनकी नेटवर्थ कम होकर 110.6 अरब डॉलर पर आ गई. इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स (Bill Gates) 1.3 अरब डॉलर गवांते हुए 105.7 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ लिस्ट में पांचवें नंबर पर मौजूद हैं.
अंबानी के 12000 करोड़ रुपये डूबे
Top-10 Billionaires की लिस्ट में अपना दबदबा बनाए भारतीय उद्योगपति और एशिया के सबसे रईस मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को भी तगड़ा घाटा उठाना पड़ा है. खबर लिखे जाने तक फोर्ब्स के मुताबिक, उन्हें 1.5 अरब डॉलर या करीब 12,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. संपत्ति में आई इस गिरावट के चलते उनकी नेटवर्थ (Mukesh Ambani Net Worth) कम होकर 84.4 अरब डॉलर पर आ गई. बता दें दुनिया के छठे अमीर दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे की नेटवर्थ (Warren Buffett Net Worth) 2 अरब डॉलर घटकर 105.2 अरब डॉलर रह गई. इसके अलावा कार्लोस स्लिम हेलू 853 मिलियन डॉलर गवांकर 89.9 अरब डॉलर के साथ सातवें अमीर बने हुए हैं. 10वें अमीर स्टीव बाल्मर को 1.4 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है.
Adani को फिर तगड़ा झटका
24 घंटे के भीतर बेशुमार दौलत गवांने वाले अरबपतियों की लिस्ट में पहले नंबर पर एलन मस्क, तो दूसरे नंबर पर गौतम अडानी (Gautam Adani) का नाम आता है. अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट (Hindenburg) पब्लिश होने के बाद बीते 24 जनवरी 2023 से हर रोज उन्हें भारी नुकसान हो रहा है. वहीं अब उन्हें 5.9 अरब डॉलर (48,865 करोड़ रुपये) का घाटा उठाना पड़ा है. इसके साथ ही उनकी नेटवर्थ (Gautam Adani Net Worth) और गिरकर महज 41.4 अरब डॉलर रह गई है. इतनी संपत्ति के साथ वे दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में 26वें पायदान पर पहुंच गए हैं.
भारतीय शेयर बाजार में भूचाल
घरेलू शेयर बाजार की बात करें तो सप्ताह की तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को Stock Market लाल निशान पर ओपन हुआ था. दिन बढ़ने के साथ-साथ दोनों इंडेक्स Sensex और Nifty में गिरावट लगातार तेज होती गई. दोपहर 12.40 बजे तक BSE SENSEX 60 हजार के स्तर के नीचे पहुंच गया. खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 705.16 या 1.16% फिसलकर 59,967.56 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी में गिरावट तेज हो गई और यह 216.75 अंक या 1.22% टूटकर 17,609.95 के लेवल पर पहुंच गया.