बाइडेन जीत के करीब
अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव अब कानूनी लड़ाई में फंस चुका है. हालांकि, अब तक के रुझानों में जो बाइडेन ने डोनाल्ड ट्रंप को काफी पीछे छोड़ दिया है. इस बात की उम्मीद की जा रही है कि व्हाइट हाउस में जो बाइडेन को ही जगह मिलेगी.
भारत पर असर
अमेरिका में बदलते सियासी हालात से भारतीय बाजार काफी उत्साहित है. भारत के शेयर बाजार में रौनक है तो वहीं, रुपया मजबूत हुआ है जबकि सोना-चांदी की कीमत में भी बढ़ोतरी हुई है.
सोना-चांदी में रौनक
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 791 रुपये उछलकर 51,717 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,926 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था. सोने की तर्ज पर चांदी की कीमत भी 2,147 रुपये के उछाल के साथ 64,578 रुपये प्रति किलो पहुंच गई. पिछले सत्र में चांदी 62,431 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी.
रुपया मजबूत
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों के बीच विदेशी पोर्टफोलियो निवेश में तेजी के चलते रुपया भी मजबूत हुआ है. शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 28 पैसे की तेजी के साथ 74.08 के स्तर पर बंद हुआ. इससे पहले गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 40 पैसे मजबूत होकर 74.36 पर बंद हुआ था.
सेंसेक्स 10 माह के उच्चतम स्तर पर
देश के शेयर बाजारों में लगातार पांचवें दिन तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को 553 अंक उछलकर 10 महीने के उच्च स्तर के करीब बंद हुआ. इससे पहले, सेंसेक्स 14 जनवरी को रिकार्ड 41,952.63 अंक पर बंद हुआ था.