scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

अगले हफ्ते निवेश का बढ़िया मौका, खुलेगा Vijaya Diagnostic का IPO

Vijaya Diagnostic का IPO
  • 1/6

वर्ष 2021 में एक के बाद एक कई IPO लॉन्च हो रहे हैं. हेल्थकेयर सेक्टर की कंपनी Vijaya Diagnostic Centre भी अगले गुरुवार को अपना IPO लेकर आ रही है. कंपनी की योजना इस IPO से 1,895 करोड़ रुपये जुटाने की है. (File Photo)

Vijaya Diagnostic का IPO ऑफर फॉर सेल
  • 2/6

Vijaya Diagnostic का IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा. ऑफर फॉर सेल में कंपनी के मौजूदा शेयरधारक अपनी शेयर होल्डिंग कम करने के लिए शेयरों की बिक्री करते हैं. Vijaya Diagnostic के मामले में कंपनी के प्रवर्तक डॉक्टर एस. सुरेन्द्रनाथ रेड्डी और अन्य निवेशक काराकोरम लिमिटेड और केदारा कैपिटल अल्टरनेटिव इंवेस्टमेंट फंड इत्यादि अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे. (File Photo)

Vijaya Diagnostic के IPO में बिकेंगे इतने शेयर
  • 3/6

Vijaya Diagnostic के IPO में कंपनी 35,688,064 इक्विटी शेयर को ऑफर फॉर सेल के लिए रखेगी. इसमें रेड्डी की तरफ से 50.98 लाख, काराकोरम की ओर से 2.95 करोड़ और केदारा कैपिटल की ओर से 11.02 लाख शेयर की बिक्री की जाएगी. (File Photo)

Advertisement
Vijaya Diagnostic के IPO का प्राइस बैंड
  • 4/6

Vijaya Diagnostic के IPO के लिए प्रति शेयर प्राइस बैंड 522 से 531 रुपये तय किया गया है. कोई भी निवेशक न्यूनतम 28 इक्विटी शेयर के लॉट में निवेश कर सकता है. रिटेल कैटेगरी के निवेशक एक बार में मैक्सिमम 2 लाख का निवेश कर सकते हैं. (File Photo)

Vijaya Diagnostic के IPO में कैटेगरी
  • 5/6

Vijaya Diagnostic के IPO में कंपनी ने 35% शेयर रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रखे हैं. वहीं लगभग आधा हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए होगा. बाकी 15% शेयर नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के लिए होंगे. (Photo: Getty)

1 सितंबर से 3 सितंबर तक खुलेगा IPO
  • 6/6

Vijaya Diagnostic का IPO अगले हफ्ते 1 सितंबर से 3 सितंबर के लिए खुलेगा. कंपनी पैथोलॉजी टेस्टिंग और रेडियोलॉजी टेस्टिंग के लिए वन स्टॉप सॉल्युशन देती है. दिल्ली, कोलकाता के अलावा आंध्र प्रदेश और तेलंगाना तैसे राज्यों के कुल 13 शहरों में कंपनी डायग्नॉस्टिक सेंटर चलाती है. (Photo : Getty)

Advertisement
Advertisement