scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

एक महीने में पैसा डबल, Vodafone Idea के शेयर ने सितंबर में किया कमाल!

Vodafone Idea ने दिया शानदार रिटर्न
  • 1/5

वैसे तो पिछला महीना शेयर बाजार के लिए बेहतरीन रहा. सेंसेक्स और निफ्टी ने सितंबर महीने में नये रिकॉर्ड बनाए. सेंसेक्स ने 60 हजार के स्तर और छुआ तो निफ्टी 17900 के ऊपर तक गया. लेकिन इस बीच कुछ स्टॉक ने पिछले महीने उम्मीद से ज्यादा रिटर्न दिया. (Photo: Getty Images)
 

करीब 100 फीसदी का रिटर्न
  • 2/5

इस कड़ी में पहला नाम वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) का आता है. इस शेयर सितंबर में निवेशकों का दिख खुश कर दिया. Vodafone Idea के स्टॉक ने पिछले महीने करीब 100 फीसदी का रिटर्न दिया है. यानी सितंबर महीने में निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है. 

 वोडाफोन आइडिया का स्टॉक
  • 3/5

दरअसल, 31 अगस्त 2021 को टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया का स्टॉक 6.10 रुपये प्रति शेयर था. जो ठीक एक महीने के बाद 30 सितंबर 2021 को NSE पर 11.90 रुपये पर बंद हुआ. इस हिसाब से सितंबर महीने में इस स्टॉक ने करीब 95 फीसदी का रिटर्न दिया है. यही नहीं, कारोबार के दौरान इस शेयर ने 30 सितंबर को 12 रुपये के स्तर को भी छुआ. (Photo: Getty Images)

Advertisement
Vodafone Idea
  • 4/5

Vodafone Idea कंपनी के शेयर में तेजी के पीछे कंपनी के प्रमोटरों का कंपनी में निवेश करने की घोषणा और भारत सरकार द्वारा AGR बकाये के भुगतान पर टेलीकॉम कंपनियों को 4 साल की मोहलत देना बड़ी वजह रही. पिछले एक साल में इस स्टॉक ने न्यूनतम 4.55 रुपये के स्तर को छुआ था. (Photo: Getty Images)

Dish TV के शेयर में तेजी
  • 5/5

इसके अलावा Dish TV के शेयर ने भी सितंबर में करीब 63 फीसदी का रिटर्न दिया है. यह शेयर 31 अगस्त 2021 को 12.60 रुपये पर था, जो 30 सितंबर 2021 को 20.50 रुपये पर पहुंच गया. यही नहीं, पिछले 6 महीनों में इस स्टॉक ने करीब 100 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. (नोट: किसी में स्टॉक में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.) (Photo: Getty Images)

Advertisement
Advertisement